खास बातें
- प्रस्ताव के मंजूर होने से राजधानी दिल्ली में एक से लेकर एच तक सभी आठ कैटेगरी में रेट दस से ढाई सौ फीसदी तक बढ़ सकते हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सोमवार को सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दिल्ली की कॉलोनियों को आठ कैटेगरी में बांटा गया है ए से लेकर एच कैटेगरी तक। दिल्ली के सुपर पॉश कॉलोनियों को ए कैटेगरी में रखा गया है और यहां के सर्किल रेट में ढाई सौ फीसदी का इजाफा किया गया है जबकि आर्थिक रूप से पिछड़ी कॉलोनियों को एच कैटेगरी में रखकर वहां के सर्किल रेट को 15 फीसदी बढ़ाया गया है। पिछले साल दिल्ली में सौ फीसदी सर्किल रेट में इजाफा किया गया था। सर्किल रेट बढ़ाने के मुद्दे पर राजस्व विभाग ने दलील दी थी कि दिल्ली में सर्किल रेट नोएडा और गुड़गांव के बराबर होना चाहिए।