नई दिल्ली: खाद्य, उर्वरक और पेट्रोलियम उत्पादों पर कुल सब्सिडी आगामी वित्त वर्ष 2016-17 में चार प्रतिशत से ज्यादा घटकर लगभग 2.31 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। यह सब्सिडी बिल 2015-16 के लिए 2,41,856.58 करोड़ रुपये (संशोधित अनुमान) था।
सरकार ने आगामी वित्त वर्ष के लिए खाद्य सब्सिडी के लिए 1,34,834.61 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जबकि मौजूदा वित्त वर्ष के संशोधित अनुमानों के तहत यह राशि 1,39,419 करोड़ रुपये है।
इसी तरह 2016-17 के लिए उर्वरक सब्सिडी 70,000 करोड़ रुपये रखने का प्रस्ताव किया गया है। यह राशि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 72,437.58 करोड़ रुपये अनुमानित है। इसी तरह पेट्रोलियम सब्सिडी 2016-17 में घटकर 26,947 करोड़ रुपये रहना अनुमानित है, जिसके मौजूदा वित्त वर्ष में 30,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)