यह ख़बर 29 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

भारती एयरटेल की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 115 प्रतिशत बढ़ा

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

दूरसंचार परिचालक कंपनी भारती एयरटेल को दिसंबर 2013 में समाप्त तिमाही के दौरान 610 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 115.1 फीसदी अधिक है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

इससे पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 284 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

उल्लेखनीय है कि पिछली 15 तिमाहियों में नुकसान के बाद दिसंबर 2013 में समाप्त तिमाही में कंपनी शुद्ध लाभ में आई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारतीय परिचालन) गोपाल विट्टल ने कहा, इंटरनेट प्रदर्शन में कंपनी के ध्यान देने के कारण उसके इस्तेमाल में बढ़ोतरी हुई, जिससे कंपनी की आय में इजाफा हुआ।