Bank Holidays in July, 2022: इस महीने कुल 15 दिनों की छुट्टियां, जानें कब कहां बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays in July: कुल छुट्टियां मिलाकर देखें तो इस महीने बैंकों की कुल 15 छुट्टियां पड़ रही हैं. इनमें से सात वीकेंड की छुट्टियां होंगी, बाकी त्योहार अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होंगे. इसके हिसाब से सरकारी, प्राइवेट, विदेशी, सहकारी और क्षेत्रीय बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holidays in July, 2022: इस महीने कुल 15 दिनों की छुट्टियां, जानें कब कहां बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays: जुलाई में कुल 15 दिनों की छुट्टियां. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

Bank Holidays in July, 2022 : नया महीना जुलाई शुरू हो रहा है और इसके साथ ही बैंकों में नए महीने का टाइम टेबल लागू हो जाएगा. ऐसे में जुलाई के लिए बैंक हॉलिडे की नई लिस्ट चेक करनी जरूरी है. बैंकों से हमारा कुछ न कुछ काम लगा ही रहता है, ऐसे में एक बार देख लेना जरूरी है कि बैंक आपके राज्य में कब-कब बंद रहेंगे. केंद्रीय रिजर्व बैंक बैंकों के लिए छुट्टी की घोषणा करता है. अलग-अलग राज्यों की संस्कृतियों और त्योहारों के हिसाब से अलग-अलग छुट्टियां होती हैं. बैंक भी इसी हिसाब से छुट्टियां लागू करते हैं.

कुल छुट्टियां मिलाकर देखें तो इस महीने बैंकों की कुल 15 छुट्टियां पड़ रही हैं. इनमें से सात वीकेंड की छुट्टियां होंगी, बाकी त्योहार अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होंगे. इसके हिसाब से सरकारी, प्राइवेट, विदेशी, सहकारी और क्षेत्रीय बैंक बंद रहेंगे.

इस महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ हो रही है. 1 जुलाई को रथयात्रा है, हालांकि इस दौरान बस ओडिशा में ही बैंक बंद रहेंगे. वहीं इस महीने बकरीद की छुट्टी भी रहेगी. इसके अलावा दूसरे-चौथे शनिवार और पांच रविवार की छुट्टियां भी रहेंगे.

Bank Holidays List:

बैंकों में अवकाश
(मई, 2022)
1 जुलाई (शुक्रवार)रथ यात्रा
7 जुलाई (गुरुवार)खर्ची पूजा
9 जुलाई (शनिवार)ईद-उल-अदहा (बकरीद)/दूसरा शनिवार
11 जुलाई (सोमवार)ईद-उल-अजहा (जम्मू व कश्मीर)
13 जुलाई (बुधवार)भानू जयंती (सिक्किम)
14 जुलाई (गुरुवार)बेन दिएनखलाम (मेघालय)
16 जुलाई (शनिवार)हरेला (उत्तराखंड)
23 जुलाईचौथा शनिवार
26 जुलाई (मंगलवार)केर पूजा (त्रिपुरा)

अगर रविवार की बात करें तो इस महीने रविवार इन तारीखों को पड़ रहा है- 3, 10, 17, 24 और 31 जुलाई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि हर साल केंद्रीय रिजर्व बैंक देश के सरकारी और निजी बैंकों के लिए बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी करता है. इसमें तीन कैटगरी होती हैं- 'Holiday under the Negotiable Instruments Act,' 'Holiday under the Negotiable Instruments Act and Real Time Gross Settlement Holiday,' और 'Banks' Closing of Accounts'.