मार्च महीने में किआ इंडिया की बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 21,501 युनिट पर पहुंची

Kia India sales : कंपनी ने पिछले महीने डीलर को सॉनेट की 8,677 युनिट, सेल्टोस की 6,554 युनिट और कारेंस की 6,102 युनिट की आपूर्ति की.

मार्च महीने में किआ इंडिया की बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 21,501 युनिट पर पहुंची

Kia India sales : कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 44 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,69,229 युनिट बेचीं

नई दिल्ली:

 Kia India sales : वाहन विनिर्माता किआ इंडिया ( Kia India ) की थोक बिक्री मार्च में पांच प्रतिशत गिरावट के साथ 21,501 युनिट रही, जो मार्च, 2022 में 22,622 युनिट रही थी. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

कंपनी ने पिछले महीने डीलर को सॉनेट की 8,677 युनिट, सेल्टोस की 6,554 युनिट और कारेंस की 6,102 युनिट की आपूर्ति की. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 44 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,69,229 युनिट बेचीं, जबकि 2021-22 में कंपनी ने 1,86,787 युनिट बेची थीं.

किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री व विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने एक बयान में कहा, “भविष्य को देखते हुए डिजायन के साथ-साथ अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पर हमारा मुख्य ध्यान होने के कारण हमें भारतीय बाजार और युवा पीढ़ी के ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिली.”

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com