एयरटेल ने ‘सबसे तेज नेटवर्क’ के विज्ञापन में संशोधन किया, हटाया गया यह शब्द...

एयरटेल ने ‘सबसे तेज नेटवर्क’ के विज्ञापन में संशोधन किया, हटाया गया यह शब्द...

एयरटेल ने ‘सबसे तेज नेटवर्क’ के विज्ञापन में संशोधन किया, हटाया गया यह शब्द... (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

एयरटेल के एक दावे को लेकर रिलायंस जियो द्वारा उठाई गई आपत्ति पर कार्रवाई हो गई है. दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने ‘सबसे तेज नेटवर्क’ के वाणिज्यिक विज्ञापन में संशोधन किया है. इसमें ‘आधिकारिक’ (ऑफिशिएली) शब्द को हटा दिया गया है. कंपनी के इस विज्ञापन का रिलायंस जियो ने विरोध किया था.

विज्ञापन नियामक भारतीय विज्ञापन मानक परिषद ने कंपनी से 11 अप्रैल तक उस विज्ञापन में संशोधन करने या उसे वापस लेने को कहा था जिसमें दावा किया गया था कि एयरटेल ‘आधिकारिक रूप से सबसे तेज नेटवर्क’ है. संशोधित विज्ञापन में एयरटेल को ‘भारत का सबसे तेज नेटवर्क’ बताया गया है लेकिन इसमें ‘आधिकारिक’ शब्द हटा दिया गया.

एयरटेल ने ओकला की रिपोर्ट के आधार पर सबसे तेज नेटवर्क का दावा किया था. प्रतिद्वंद्वी कंपनी रिलायंस जियो ने दावे का विरोध किया और एएससीआई में इसको लेकर अपील की थी.

(भाषा की रिपोर्ट पर आधारित)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com