एयरटेल चीफ सुनील मित्तल ने कहा- 'स्टार्ट-अप पहल देश के लिए नई आशा'

एयरटेल चीफ सुनील मित्तल ने कहा- 'स्टार्ट-अप पहल देश के लिए नई आशा'

एयरटेल चीफ सुनील मित्तल (फाइल फोटो)

गुड़गांव:

स्टार्ट-अप इंडिया पहल से युवाओं को मजबूत भारत के निर्माण में मदद मिलेगी। यह बात भारती इंटरप्राइजेज के संस्थापक व चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने शनिवार को यहां कही। एमिटी विश्वविद्यालय गुड़गांव के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 1976 में जब उन्होंने पढ़ाई पूरी की थी, तो कारोबार के क्षेत्र में आशा और मदद के विकल्प बेहद कम थे।

उस समय सारी नीतियां केंद्र सरकार निर्धारित करती थी। यहां उन्हें डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि अब लोगों के लिए काफी विकल्प और मौके उपलब्ध हैं। जो सचमुच कुछ करना चाहता है, उसके लिए स्टार्ट-अप पहल एक अच्छा मौका है। इससे युवाओं को नया भारत गढ़ने में मदद मिलेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com