एयर एशिया मेगा सेल : 2000 से कम कीमत में बुक करें इंटरनेशनल फ्लाइट्स टिकट (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: एयर एशिया इंडिया द्वारा एयर एशिया मेगा सेल स्कीम के तहत 9 अप्रैल 2017 से पहले की बुकिंग करवाने पर इंटरनेशनल और डॉमिस्टिक उड़ानों पर छूट का ऑफर है. इसके तहत घरेलू गंतव्यों के लिए 1249 रुपये से टिकट शुरू है जबकि विदेशी गंतव्यों के लिए 2000 रुपये से टिकट शुरू है.
इसके तहत जिन रूटों पर छूट दी गई है, वे हैं गुवाहाटी इम्फाल (सभी कर सहित किराया शुरू@1249रु), बेंगलुरु-हैदराबाद (1619 रुपये), कोलकाता-रांची (2249 रुपये), बेंगलुरु-गोवा (1717 रुपये) और नई दिल्ली-रांची (2699 रुपये). यह जानकारी एयर एशिया की वेबसाइट के मुताबिक है. यात्री 20 सितंबर 2017 तक की हवाई यात्राओं पर छूट पा सकते हैं.
रूटों की लिस्ट इस प्रकार है :
स्कूली बच्चों की गर्मी की छुट्टियां पड़ने ही वाली हैं. आमतौर पर भारतीय परिवार इसी दौरान कहीं घूमने फिरने का प्लान करते हैं. इस मौके का लाभ एयर लाइन्स भी लेने की कोशिश में हैं और वे आकर्षक छूट दे रही हैं. टाटा सन्स और सिंगापुर एयरलाइन्स के संयुक्त उपक्रम विस्तारा मार्च में होली सेल लेकर आया था जिसके तहत 999 रुपये की कीमत पर टिकट दी जा रही थीं.