एयर इंडिया के अधिकारियों को क्रू होटलों में रहने का निर्देश, लग्जरी कैब का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे

एयर इंडिया के अधिकारियों को क्रू होटलों में रहने का निर्देश, लग्जरी कैब का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • खर्च में कमी करने के इरादे से एयरलाइंस ने उठाया कदम
  • एयर इंडिया चेयरमैन ने कड़े शब्दों वाला सर्कुलर जारी किया
  • निर्देशों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय एयरलाइंस एयर इंडिया ने अपने अधिकारियों के देश में यात्रा के दौरान लग्जरी कैब के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. इसके अलावा अधिकारियों से कहा गया है कि यात्रा के दौरान वे सिर्फ क्रू होटलों में ठहरें. खर्च में कमी करने के इरादे से एयरलाइंस ने यह कदम उठाया है.

गत शनिवार को एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने कड़े शब्दों वाले सर्कुलर के जरिये अधिकारियों को चेताया कि यदि उन्होंने इन निर्देशों का उल्लंघन किया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लोहानी ने कहा, 'मैं लगातार बेवजह के खर्चों में कटौती पर जोर दे रहा हूं.' लोहानी ने कहा कि विदेश यात्रा के दौरान सीएमडी के अलावा कोई अन्य अधिकारी पूरे समय के लिए टैक्सी किराये पर नहीं लेगा. यदि किसी अधिकारी को एक दिन में कई जगह जाना है, तो उसके इसके लिए पहले से लिखित मंजूरी लेनी होगी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एयरलाइन से सभी मोर्चों पर अपने प्रदर्शन में सुधार लाने को कहा है, जिसके बाद यह सर्कुलर जारी किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com