अदाणी ग्रीन एनर्जी का बोर्ड भी 13 मई को फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए मिलेगा...
अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ (Adani Enterprises) का बोर्ड 13 मई को फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इक्विटी शेयर या कोई दूसरी योग्य सिक्योरिटी के माध्यम से फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और इसे मंज़ूरी दी जाएगी. इसमें प्राइवेट प्लेसमेंट, क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशन प्लेसमेंट, प्रिफरेंशियल इश्यू या कोई और ज़रिया हो सकता है.
फरवरी में, अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ ने सब्सक्राइबर्स के हितों की रक्षा के लिए 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के साथ आगे बढ़ने से इंकार कर दिया था.
कंपनी ने पेश किए शानदार नतीजे
अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ का मुनाफा 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही के दौरान सालाना आधार पर दोगुने से ज़्यादा बढ़ा था. कंपनी के रेवेन्यू में इस दौरान 26.06 फीसदी का उछाल देखा गया था. चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 31,346.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट 137 फीसदी बढ़कर 722.48 करोड़ रुपये रहा था.
13 मई को ही अदाणी ग्रीन की बोर्ड बैठक
अदाणी ग्रुप की एक और कंपनी, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी का बोर्ड 13 मई को फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए मिलेगा. कंपनी इक्विटी शेयर या किसी दूसरी सिक्योरिटीज़ के माध्यम से फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगी.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)