सातवां वेतन आयोग : राजस्थान में सिफारिशें लागू करने वाली कमेटी ने काम शुरू किया (प्रतीकात्मक फोटो)
जयपुर: सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशें राजस्थान के कर्मचारियों के लिए लागू करने के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष डीसी सामंत ने सोमवार को अपना काम शुरू कर दिया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव डीसी सामंत की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी को तीन महीने में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें राज्य के मौजूदा एवं पूर्व कर्मचारियों पर कैसे लागू की जा सकती है, रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करनी है.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पिछले दिनों डीसी सामंत की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी एमपी दीक्षित और डीके मित्तल को सदस्य का गठन किया था.
(न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट पर आधारित)