
आखिरी बार फिल्म '1921' में नजर आईं जरीन खान.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान की हीरोइन बनी इसलिए लोग पहचानते हैं : जरीन
'वीर' के जरिए साल 2010 में किया डेब्यू
'हेट स्टोरी 3' से मिली अलग पहचान
कैटरीना जैसी दिखने वाली जरीन खान ने किया खुलासा, बोलीं- 'सलमान खान न होते तो...'
खुदकुशी करने जा रही थी सलमान खान की ये हीरोइन, इस गाने को सुनकर छोड़ा इरादा!
अभिनेत्री का कहना है कि आज की तुलना में उस समय जिन फिल्मों की उन्हें पेशकश की गई, उनके किरदार उतने महत्वपूर्ण नहीं हैं. उन्होंने कहा, "उन (फिल्मों) ने भी काम किया, लेकिन उतना नहीं, जिन्हें मैं अभी कर रही हूं. क्योंकि मेरी भूमिका महत्वपूर्ण नहीं थी. 'रेड्डी' में मैंने केवल एक गाना किया. 'हाउसफुल 2' में बहुत सारे कलाकार थे. और मेरी भूमिका बहुत छोटी थी. इसलिए हो सकता है लोगों का मुझपर अधिक ध्यान नहीं गया या मुझे फिल्म में बहुत कुछ करने को नहीं मिला."
जब इन एक्ट्रेस के साथ सेट पर हुई 'गंदी बात', किए थे चौकाने वाले खुलासे
जरीन के अनुसार, "'हेट स्टोरी 3' के बाद लोगों ने मुझे अलग नजरिए से देखना और मुझे ऐसी फिल्मों की पेशकश करनी शुरू की, जहां उन्हें महसूस हुआ कि मैं एकल भूमिका निभा सकती हूं. मुझे लगता है कि बड़ी फिल्मों की बात मायने नहीं रखती है, बल्कि किरदार मायने रखते हैं." बता दें, जरीन हाल ही में हॉरर फिल्म 1921 में नजर आई थीं.
VIDEO: रणवीर सिंह से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं