अदिति राव हैदरी और मलाइका अरोड़ा
नई दिल्ली:
दृश्य कला की कलाकार जापानी श्याम, मशहूर गायिका तन्वी शाह, अभिनेत्री अदिति राव हैदरी, मलाइका अरोड़ा और सांसद पूनम महाजन समेत 13 महिलाओं को 'वाईएफएलओ यंग वुमेन अचीवर अवॉर्ड्स 2018' से सम्मानित किया जाएगा. वाईएफएलओ दिल्ली द्वारा आयोजित इस पुरस्कार का13वां संस्करण शुक्रवार को द ललित होटल में आयोजित किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और एफआईसीसीआई के अध्यक्ष रजीश शाह विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे. तन्वी ने तमिल, हिन्दी, तेलुगु के साथ स्पैनिश, अरबी, पुर्तगाली और अन्य लैटिन भाषाओं में गीत गाएं हैं.
LFW के रैम्प पर उतरीं अदिति राव बोलीं- 'पद्मावत' में मेहरुन्निसा छोटी, लेकिन सशक्त भूमिका में
उन्होंने 2010 में ग्रैमी पुरस्कार अपनी झोली में डाला था. वह इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय महिला हैं. उनका पहला गीत ‘युवा’ फिल्म के लिए ‘फना’ था. तन्वी ने कहा, ‘‘मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मैं महिलाओं को सम्मानित करने के लिए वाईएफएलओ की आभारी हूं. ये पुरस्कार महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी हैं.’’ वार्षिक वाईएफएलओ यंग वुमन अचीवर अवॉर्ड्स खेल, मीडिया, राजनीति, दृश्य कला, प्रस्तुति कला, उद्यमिता, सामुदायिक सेवा, साहित्य, सिनेमा और फैशन जैसे क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान को पहचान देता है.
रणवीर सिंह की 'बीवी' को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, दूसरी बार मिली है ये Good News
पुरस्कार समारोह में अदिति राव हैदरी, मलाइका अरोड़ा, पूनम महाजन को भी क्रमश: अभिनय, फैशन और राजनीतिके श्रेणी में पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इन के अलावा, पत्रकार श्रद्धा शर्मा और मीडियाकर्मी वृंदा कोठारी को भी सम्मानित किया जाएगा.
(इनपुट भाषा से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
LFW के रैम्प पर उतरीं अदिति राव बोलीं- 'पद्मावत' में मेहरुन्निसा छोटी, लेकिन सशक्त भूमिका में
उन्होंने 2010 में ग्रैमी पुरस्कार अपनी झोली में डाला था. वह इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय महिला हैं. उनका पहला गीत ‘युवा’ फिल्म के लिए ‘फना’ था. तन्वी ने कहा, ‘‘मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मैं महिलाओं को सम्मानित करने के लिए वाईएफएलओ की आभारी हूं. ये पुरस्कार महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी हैं.’’ वार्षिक वाईएफएलओ यंग वुमन अचीवर अवॉर्ड्स खेल, मीडिया, राजनीति, दृश्य कला, प्रस्तुति कला, उद्यमिता, सामुदायिक सेवा, साहित्य, सिनेमा और फैशन जैसे क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान को पहचान देता है.
रणवीर सिंह की 'बीवी' को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, दूसरी बार मिली है ये Good News
पुरस्कार समारोह में अदिति राव हैदरी, मलाइका अरोड़ा, पूनम महाजन को भी क्रमश: अभिनय, फैशन और राजनीतिके श्रेणी में पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इन के अलावा, पत्रकार श्रद्धा शर्मा और मीडियाकर्मी वृंदा कोठारी को भी सम्मानित किया जाएगा.
(इनपुट भाषा से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं