Yatra 2 Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार ममूटी अपनी नई और अलग फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वहीं आठ फरवरी को उनकी एक और फिल्म रिलीज हुई , जिसे बिना किसी प्रमोशन या ट्रेंड के भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर माही वी राघव की फिल्म यात्रा 2 की, जो कि साल 2019 में आई फिल्म यात्रा का सीक्वल है. फिल्म में ममूटी और जीवा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, यात्रा 2 ने 2.20 करोड़ की कमाई पहले दिन अपने नाम भारत में की है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 3 करोड़ तक पहुंचा है. बजट की बात करें तो प्रमोशन कॉस्ट और सैलरी मिलाकर 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का आने वाले दिनों में क्या हाल होता है यह देखने लायक है क्योंकि ममूटी को उनकी सफल फिल्मों के लिए जाना जाता है. जबकि इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन हैरान करने वाला है.
फिल्म की बात करें तो यात्रा 2 आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के जीवन पर एक बायोपिक है, जबकि पिछली फिल्म यात्रा उनके पिता, पूर्व सीएम वाईएस राजशेखर रेड्डी के जीवन पर आधारित थी. वहीं इस फिल्म को सोशल मीडिया पर रिव्यू भी सामने आया था.
सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा रिएक्शन के अनुसार, इस फिल्म को साउथ का सफल बायोपिक कहा गया. वहीं फैंस ने काफी सराहा भी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं