देहरादून का Womenia Band
नई दिल्ली:
महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर विरोध करने और जागरुकता फैलाने का सबका अपना-अपना तरीका है. ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के देहरादून की लड़कियों का 'Womenia Band' भी कर रहा है. इस बैंड ने रेप पीड़िताओं को श्रद्धांजलि देते हुए 18 अप्रैल को 'ऐ खुदा तू गुम है कहां' गाना रिलीज किया और इसके जरिये महिला सुरक्षा को लेकर अपनी आवाज बुलंद की. इस गाने को बैंड की सिंगर स्वाति सिंह ने गाया है, और यह बहुत ही मार्मिक सॉन्ग है और बहुत ही सार्थक ढंग से इस विषय को लेकर आवाज भी बुलंद करता है.
Satyajit Ray Quiz: सिनेमा के जादूगर सत्यजीत रे के बारे में ये 5 बातें जानते हैं आप
Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट ने किया Bom Diggy Diggy पर डांस, देखकर कहेंगे Wow
एएनआई ने इस महिला बैंड को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें इस बैंड की सदस्यों ने कहा हैः "अपने म्यूजिक के जरिये हम प्रशासन को बताना को चाहते हैं कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह के अपराध पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें जल्द से जल्द सुलझाया जाना चाहिए."
Confirmed: सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की तारीख का हुआ ऐलान, फैमिली ने की ये रिक्वेस्ट
'ऐ खुदा तू गुम है कहां' सॉन्ग को इस बैंड ने अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया है और इसके साथ लिखा हैः यह गाना सभी रेप (धर्म, जाति और समुदाय से परे) पीड़िताओं को ट्रिब्यूट है. उनका कहना एकदम सही भी है, क्योंकि पिछले दिनों कठुआ रेप केस को लेकर जिस तरह की ब्यानबाजी हुई थी, उसे लेकर काफी आलोचना भी हुई थी, और यह रेप केस सुर्खियों में भी रहा था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Satyajit Ray Quiz: सिनेमा के जादूगर सत्यजीत रे के बारे में ये 5 बातें जानते हैं आप
Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट ने किया Bom Diggy Diggy पर डांस, देखकर कहेंगे Wow
एएनआई ने इस महिला बैंड को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें इस बैंड की सदस्यों ने कहा हैः "अपने म्यूजिक के जरिये हम प्रशासन को बताना को चाहते हैं कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह के अपराध पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें जल्द से जल्द सुलझाया जाना चाहिए."
#Uttarakhand: A band named 'Womaniya' in Dehradun is composing music to spread awareness about crimes against women. Lead vocalist, Swati said, 'Through our music, we want to tell the authorities that action on all the crimes against women should be resolved quickly'. pic.twitter.com/3dBctFHbxv
— ANI (@ANI) May 2, 2018
Confirmed: सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की तारीख का हुआ ऐलान, फैमिली ने की ये रिक्वेस्ट
'ऐ खुदा तू गुम है कहां' सॉन्ग को इस बैंड ने अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया है और इसके साथ लिखा हैः यह गाना सभी रेप (धर्म, जाति और समुदाय से परे) पीड़िताओं को ट्रिब्यूट है. उनका कहना एकदम सही भी है, क्योंकि पिछले दिनों कठुआ रेप केस को लेकर जिस तरह की ब्यानबाजी हुई थी, उसे लेकर काफी आलोचना भी हुई थी, और यह रेप केस सुर्खियों में भी रहा था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं