विज्ञापन

शेफाली जरीवाला को फिल्मों में क्यों नहीं मिल पाया काम? कांटा लगा सॉन्ग के कम्पोजर ने बताई असली वजह

शेफाली जरीवाला कांटा लगा गर्ल सॉन्ग से खूब फेमस हुई. लेकिन फिल्मों में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. कांटा लगा गर्ल सॉन्ग के कम्पोजर से जानें क्या हुआ ऐसा...

शेफाली जरीवाला को फिल्मों में क्यों नहीं मिल पाया काम? कांटा लगा सॉन्ग के कम्पोजर ने बताई असली वजह
आखिर फिल्मों में क्यों नहीं मिल पाया शेफाली जरीवाला को काम?
नई दिल्ली:

शेफाली जरीवाला के अचानक इस दुनिया से चले जाने के बाद उनके फैन्स जितना गमगीन हैं. उतना ही ये जानने के लिए बेताब हैं कि इतनी खूबसूरत और टैलेंटेड होने के बावजूद वो फिल्मों में कभी पांव क्यों नहीं जमा सकीं. इस बारे में उनके साथ अलग अलग म्यूजिक वीडियो कर चुके कम्पोजर हैरी आनंद ने इस बारे में एनडीटीवी से खास बातचीत की और इस सीक्रेट से पर्दा उठाया. हैरी आनंद ने बताया कि क्यों शेफाली जरीवाला फिल्मों से दूर रहीं. साथ ही ये भी बताया कि सिर्फ एक ही गाने से शेफाली जरीवाला किस हद तक फेमस हो चुकी थीं.

शेफाली जरीवाला को नेम और फेम मिला था सॉन्ग कांटा लगा के रीमिक्स से. इस गाने के जरिए वो घर घर तक फेमस हो गईं थीं. उनकी अदाओं ने लोगों को अपना दीवाना बनाया. इस एक गाने के जरिए तहलका मचाने वाली शेफाली जरीवाला इतनी ज्यादा फेमस हुईँ कि उन्हें शोज पर शोज मिलने लगे. उनके साथ कांटा लगा जैसा म्यूजिक वीडियो कर चुके हैरी आनंद ने बताया कि एक ही साल में उनके देश से लेकर विदेश तक में शोज होते थे. वो पचास से साठ शोज तक कर रहीं थीं. जिसमें उनके इसी सॉन्ग पर परफॉर्म करने की डिमांड भी होती थी. 

शेफाली जरीवाला को लेकर हैरी आनंद ने कहा, 'कई बार कई चीजें आप पर हावी हो जाती हैं. टैगलाइन बन जाती है, जैसे कांटा लगा गर्ल. इसलिए वो हमेशा कहती थीं कि वो कांटा लगा गर्ल ही बना रहना चाहती हैं. कई बार हमारी इंडस्ट्री में आप पर छाप लग जाती हैं. कांटा लगा का नाम उनके साथ जुड़ चुका था. इतना मजबूती से जुड़ा कि वह उस किरदार से कभी बाहर ही नहीं आ सकीं...वो गाना उनकी तकदीर में लिखा था और वो उस गाने के लिए ही बनी थीं. मेरे एक और गाने के साथ ऐसा हुआ था. कलियों का चमन सॉन्ग, और मेघना नायडू का इसके साथ नाम ऐसा जुड़ा कि उन्हें कलियों का चमन गर्ल कहा जाता है.'

शेफाली जरीवाला ने इस सॉन्ग के अलावा भी म्यूजिक वीडियोज किए. लेकिन वो इमेज में बंध गईं थीं. लोग उन्हें कांटा लगा गर्ल के नाम से ही जानने लगे थे. इतना ही नहीं फिल्मों में भी उन्हें इस सॉन्ग से जुड़े रोल मिल रहे थे. जिस वजह से वो और फिल्में नहीं कर सकीं. लेकिन वो भी इस इमेज को पसंद करने लगी थीं. हैरी आनंद के मुताबिक वो चाहती थीं कि लोग उन्हें कांटा लगा गर्ल के तौर पर ही जानें. इस गाने के अलावा भी वो कई म्यूजिक एल्बम में दिखीं जैसे कभी आर कभी पार...लेकिन उनकी पहचान कांटा लगा गर्ल की ही रही.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com