सलमान खान ने अपनी पहली बाइक खुद जुगाड़ कर बनाई थी, जिसमें पुराने बुलेट के टायर और दूसरे मोटरसाइकिल के फ्रेम का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने अपने चचेरे भाई के पुराने गैरेज में बैठकर बाइक बनाने की कला सीखी और पूरी बाइक अकेले ही तैयार की थी. सलमान के दोस्त सलीम ने उनकी बाइक बिना बताए फिल्म सिटी में एक स्टंट के लिए ले गई थी, जो बाद में वहीं कहीं पड़ी मिली.