विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2019

जब PM मोदी पर चढ़ा 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का खुमार, 'विक्की कौशल' बन बोले- 'How's the josh?- देखें VIDEO

बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) की धूम है. 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का खुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सिर भी चढ़कर बोल रहा है.

जब PM मोदी पर चढ़ा 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का खुमार, 'विक्की कौशल' बन बोले- 'How's the josh?- देखें VIDEO
PM मोदी पर चढ़ा 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का खुमार
मुंबई:

बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) की धूम है. 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का खुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सिर भी चढ़कर बोल रहा है. दरअसल, भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की इस फिल्म का खुमार दिखा और पीएम मोदी इस फिल्म का चर्चित डायलॉग दोहराते दिखे.  शनिवार को मुंबई में फिल्मी हस्तियों के बीच पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का डायलॉग 'हाउ इज द जोश' बोलते दिखे, जो सोशल मीडिया पर जल्द ही वायरल हो गया. पीएम मोदी ने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के विक्की कौशल की तरह दर्शकों से पूछा कि उनका जोश कैसा है तो इसके जवाब में दर्शकों ने कहा 'हाई है सर'. दरअसल, भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि कभी ‘बेबसी' पर ध्यान केंद्रित करने वाली भारतीय फिल्में अब बदल रही हैं. आज के भारत में समस्याओं से ज्यादा समाधान है. पीएम मोदी ने कहा, ‘फिल्में और समाज एक दूसरे का प्रतिबिंब हैं और सिनेमा की तरह भारत भी वक्त के साथ बदल रहा है. आप जो फिल्मों में देख रहे हैं वह समाज में होता है और समाज में जो होता है वह फिल्मों में दिखता है.'    

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- अगले साल मार्च तक गंगा शत प्रतिशत साफ हो जाएगी

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि ''आप सबसे एक सवाल है, क्योंकि इसमें कई पीढ़ियों के लोग हैं. पुरानी पीढ़ी के लोग भी हैं और बिलकुल नई पीढ़ी के भी लोग हैं. इसलिए मेरे मन में सवाल है. आपके बीच आया हूं तो इसलिए मेरे मन में एक सवाल है- हाउ इज द जोश...(इसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट)... हाउ इज द जोश,'. इसके बाद दर्शकों की ओर से एक साथ जोर से आवाज आती है- 'हाई सर'. आज कल आपके इस जोश की देश में बहुत चर्चा है. नए भारत के निर्माण के लिए आपका यह जोश बहुत मायने रखता है.'' प्रधानमंत्री यहां भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित फिल्मी जगत से जुड़े लोगों को संबोधित कर रहे थे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी ‘प्रथम श्रेणी के शहरों' के सिर्फ अमीर लोग ही फिल्म उद्योग में जा सकते थे, लेकिन अब दूसरे और तीसरे श्रेणी के शहरों के कलाकार भी अपने पांव जमा रहे हैं और अपनी कलात्मक क्षमताओं को मजबूती दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह दिखाता है कि भारत बदल रहा है. पूर्व में, गरीबी को एक खूबी के तौर पर देखा जाता था...फिल्में गरीबों और बेबसें के बारे में होती थीं. अब समस्याओं के साथ, समाधान भी दिख रहे हैं. अगर यहां करोड़ो समस्याएं हैं तो करोड़ों समाधान भी हैं. '

शत्रुघ्न सिन्हा पर BJP ले सकती है बड़ा फैसला, इस दिग्गज नेता ने दिया संकेत

पीएम मोदी ने कहा, ‘फिल्मों को पूरा होने में 10-15 साल लग जाते थे. प्रसिद्ध फिल्मों को वास्तव में इसलिये जाना जाता था कि उनके पूरा होने में कितना वक्त लगा. अब फिल्में कुछ महीनों और तय समय सीमा में बन जाती हैं. ऐसा ही कुछ सरकारी योजनाओं के साथ भी है. वे भी अब तय समयसीमा में पूरी हो रही हैं.' उन्होंने कहा कि हालांकि, ‘अगर कोई सरकार कहे कि वह सारे काम अकेले कर सकती है तो वह आपको मूर्ख बना रहा है. सबके विकास के लिये सबके साथ की जरूरत है.'    

अभिनेत्री यामी गौतम ने फिल्म 'उरी' और Bollywood को लेकर दिया बड़ा बयान

प्रधानमंत्री ने इस बात का जिक्र किया कि इस संग्रहालय में द्वितीय विश्वयुद्ध की 30 घंटे लंबी डिजिटाइज्ड फुटेज है। इसके साथ ही इस युद्ध में शहीद होने वाले डेढ़ लाख भारतीय सैनिकों के पराक्रम को भी दुनिया जानेगी.  पीएम मोदी ने कहा, ‘विदेशों में भी हमारी फिल्में बेहद लोकप्रिय हैं.' उन्होंने कहा कि कुछ विश्व नेताओं को भारतीय गानों के पूरे-पूरे बोल याद हैं, यद्यपि उन्हें भाषा नहीं आती. पीएण मोदी ने कहा भारत की सांस्कृतिक शक्ति (सॉफ्ट पावर) में फिल्मों की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने बताया कि कैसे विदेशी नेताओं के साथ अपनी बातचीत में भारतीय फिल्मों और उनकी लोकप्रियता देखकर वह चकित रह गए. उन्होंने कहा, “पर्यटन को बढ़ावा देने में भी फिल्मों का अहम योगदान होता है.' 

URI Box Office Collection Day 7: विक्की कौशल की 'उरी' का धमाल, पहले हफ्ते कमा डाले इतने करोड़

उन्होंने फिल्म उद्योग को आश्वासन दिया कि पायरेसी और छिपे कैमरे से रिकॉर्डिंग रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, “जल्द ही फिल्म की शूटिंग और उससे जुड़ी मंजूरियों के लिये एकल खिड़की व्यवस्था तैयार की जा रही है. दावोस में हुए विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन की तरह भारत में वैश्विक फिल्म सम्मेलन आयोजित किया जा सकता है. 

VIDEO: प्राइम टाइम इंट्रो : नियंत्रण रेखा के पार भारत की सर्जिकल स्ट्राइक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: