विज्ञापन
Story ProgressBack

चुनाव प्रचार में बिजी पवन कल्याण ने जब पूरी की थी फैन की ख्वाहिश, ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित 12 साल की लड़की की यूं की मदद

लोकसभा चुनाव लड़ रहे साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण अपनी नन्हीं फैन से मिलने अस्पताल पहुंचे जो ब्रेन ट्यूमर का इलाज करवा रही है.

Read Time: 2 mins
चुनाव प्रचार में बिजी पवन कल्याण ने जब पूरी की थी फैन की ख्वाहिश, ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित 12 साल की लड़की की यूं की मदद
बीमार बच्ची की ख्वाहिश पूरी करने अस्पताल पहुंचे पवन कल्याण
नई दिल्ली:

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन कल्याण एक छोटी सी बच्ची की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उससे मिलने अस्पताल पहुंच गए. आपको बता दें कि पवन कल्याण लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने पीथापुरम सीट से लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है. अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण ने फिल्मों में तो अपना जादू चलाया है ही, साथ ही राजनीति के क्षेत्र में भी उनके अंदर काफी संभावनाएं देखी जा रही हैं.

ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित है पवन कल्याण की नन्ही फैन 

हाल ही में ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित एक बच्ची ने अपने प्यारे सुपरस्टार से मिलने की ख्वाहिश जताई थी. यूं तो पवन कल्याण चुनाव प्रचार में काफी बिजी थे लेकिन जैसे ही उनको बच्ची के बारे में पता चला, वो सब कुछ छोड़कर उस बच्ची से मिलने जा पहुंचे. आपको बता दें कि 12 साल ही इस बच्ची का नाम श्रीजा है और इसे ब्रेन ट्यूमर है. बच्ची खम्मन के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है. श्रीजा को उसके पेरेंट्स इलाज के लिए हैदराबाद लाए थे. यहां श्रीजा ने अपने फेवरेट स्टार पवन कल्याण से मिलने की ख्वाहिश जताई.

पवन ने श्रीजा के इलाज के लिए दिए दो लाख रुपए 

श्रीजा की इच्छा की बात जब पवन कल्याण तक पहुंची तो वो अस्पताल पहुंचे और अपनी इस प्यारी सी फैन से मिले. हालांकि उस दौरान श्रीजा बात करने की स्थिति में नहीं थी. पवन कल्याण श्रीजा की हालत को देखकर काफी दुखी हो गए. उन्होंने श्रीजा से बात करने की कोशिश की लेकिन श्रीजा रिस्पॉन्स नहीं दे रही थी. इसके बाद उन्होंने श्रीजा के पेरेंट्स से बात की और डॉक्टरों से भी श्रीजा की तबियत को लेकर डिस्कस किया. पवन कल्याण ने श्रीजा के इलाज के लिए उसके माता पिता को दो लाख रुपए दिए और साथ ही कुछ खिलौने भी दिए. पवन ने श्रीजा के माता पिता को आश्वासन दिया कि वो उनकी हर संभव मदद करेंगे. 

LIVE Lok Sabha Election Results 2024

LIVE Lok Sabha Election MAP 2019 vs 2024:

LIVE Lok Sabha Election Heavyweights:

LIVE Lok Sabha Election Alliance-wise Results:

LIVE Lok Sabha Election Party Results:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
करीना कपूर की सासू मां को एक आंख नहीं भाई उनकी ये फिल्म, बताया बेतुका और समझ से परे
चुनाव प्रचार में बिजी पवन कल्याण ने जब पूरी की थी फैन की ख्वाहिश, ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित 12 साल की लड़की की यूं की मदद
Exclusive: अमेरिका में था, बिग बॉस की टीम ने प्राइवेट जेट से बुलाया ये कंटेस्टेंट!
Next Article
Exclusive: अमेरिका में था, बिग बॉस की टीम ने प्राइवेट जेट से बुलाया ये कंटेस्टेंट!
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;