विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2025

जब जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय को  बताया था आइडियल मिसेज बच्चन, बोली थीं- मुझे पसंद है कि वह चुपचाप पीछे खड़ी रहती हैं और...

करण जौहर के टॉक शो "कॉफ़ी विद करण" में जया बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की जमकर तारीफ की थी.बातचीत के दौरान करण जौहर ने जया बच्चन से ऐश्वर्या के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, "वह बहुत प्यारी हैं. मैं उनसे प्यार करती हूं

जब जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय को  बताया था आइडियल मिसेज बच्चन, बोली थीं- मुझे पसंद है कि वह चुपचाप पीछे खड़ी रहती हैं और...
जया बच्चन ने बताया था ऐश्वर्या को प्यारी लड़की
नई दिल्ली:

करण जौहर के टॉक शो "कॉफ़ी विद करण" में जया बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू फिर से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की जमकर तारीफ की थी.बातचीत के दौरान करण जौहर ने जया बच्चन से ऐश्वर्या के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, "वह बहुत प्यारी हैं. मैं उनसे प्यार करती हूं और आप जानते हैं कि मैं हमेशा से उनसे प्यार करती रही हूं." जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐश्वर्या बच्चन परिवार के लिए एकदम सही विकल्प हैं, तो जया ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है. यह बहुत अच्छी बात है कि वह खुद इतनी बड़ी स्टार हैं, लेकिन जब हम साथ होते हैं तो मैंने उन्हें कभी खुद को इतना आगे बढ़ाते नहीं देखा और मुझे उनकी यही खूबी पसंद है."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे अच्छा लगता है कि वह चुपचाप पीछे खड़ी रहती हैं. वह सब कुछ समझती हैं. एक और अच्छी बात यह है कि वह परिवार में घुल-मिल गईं और जानती हैं कि कौन अच्छा दोस्त है और कैसा होना चाहिए." जब पूछा गया कि क्या ऐश्वर्या आइडियल मिसेज अभिषेक बच्चन हैं, इस सवाल पर जया बच्चन ने कहा, "हां, मुझे ऐसा लगता है."

जब अभिषेक ने जया बच्चन और ऐश्वर्या के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की

2015 में डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने अपनी मां और पत्नी के बीच के रिश्ते के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "मां और ऐश्वर्या मेरे खिलाफ हो जाती हैं और बंगाली में ही बातें करती रहती हैं. मां बंगाली जानती हैं, क्योंकि वह बंगाली हैं और ऐश्वर्या ने रितुदा दिवंगत ऋतुपर्णो घोष के साथ चोखेर बाली में काम किया था, इसलिए वह भी बंगाली अच्छी तरह बोल लेती हैं. इसलिए जब भी उन्हें मेरे खिलाफ होना होता है, वे बंगाली में बात करना शुरू कर देती हैं..

इससे पहले जया बच्चन का एक और पुराना वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ था. इस क्लिप में, जया बच्चन अभिषेक के साथ अपनी शादी से पहले ऐश्वर्या का बच्चन परिवार में स्वागत करती हुई दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो 2007 के फिल्मफेयर अवार्ड्स का है, जब जया बच्चन अपना लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड लेने के लिए मंच पर आई थीं. ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी से कुछ महीने पहले उ्होंने कहा था,  "आज मैं एक बार फिर एक अद्भुत और प्यारी लड़की की सास बनने जा रही हूं, जिसके मूल्य बहुत अच्छे हैं, जिसकी गरिमा बहुत अच्छी है और जिसकी मुस्कान बहुत प्यारी है. मैं आपका परिवार में स्वागत करती हूं. ढेर सारा प्यार."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगा कि यह अवॉर्ड स्वीकार करने का सही समय होगा. मैं कहना चाहूँगी, हे सर्वशक्तिमान, चाहे वह कोई भी हो, हमें मन की शक्ति देना, मन विजय करे. झूठ से दूर रहें और सच का मन भरें. बहुत-बहुत धन्यवाद." दर्शकों में बैठी ऐश्वर्या अपने आंसू नहीं रोक पाईं. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी अप्रैल 2007 में हुई थी. दोनों ने नवंबर 2011 में आराध्या को जन्म दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com