विज्ञापन

जब अमजद खान ने फिल्म मैगजीन को लेकर कह दी थी इतनी कड़वी बात, सुनकर कहेंगे - वाह गब्बर वाह

शोले के गब्बर सिंह ने अपनी बेबाक राय से उस वक्त लाखों को इंप्रेस कर डाला था. सुनकर आप कहेंगे वाकई ऐसी सोच सब की होनी चाहिए.

जब अमजद खान ने फिल्म मैगजीन को लेकर कह दी थी इतनी कड़वी बात, सुनकर कहेंगे - वाह गब्बर वाह
जब अमजद खान ने फिल्म मैगजीन को लेकर कह दी थी इतनी कड़वी बात
नई दिल्ली:

कालजयी फिल्म शोले में डाकू गब्बर सिंह के खूंखार रोल को अमर कर देने वाले अमजद खान एक्टिंग के मामले में दूसरों के लिए प्रेरणा बन गए थे. शोले में उनका किरदार एक तरफ था और दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और संजीव कुमार जैसे दिग्गज एक्टर थे. लेकिन अपने रोल को उन्होंने इस तरह जिया कि शोले का नाम आते ही सबसे पहले लोगों के मुंह से गब्बर सिंह निकलता है. अमजद खान बड़े ही आजाद ख्याल एक्टर थे और वो काफी बेबाकी से अपनी राय रखा करते थे. ऐसे ही एक इंटरव्यू में अमजद खान ने फिल्म मैगजीन को पैरासाइट तक कह दिया था.

गब्बर का तंज

एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमजद खान ने फिल्म मैगजीन के साथ साथ दूरदर्शन पर भी तंज कस दिया था. इस इंटरव्यू में एक सवाल का जवाब देते हुए अमजद खान ने कहा उनके ख्याल से फिल्म मैगजीन फिल्म इंडस्ट्री के खून पर पलने वाले परजीवी हैं. ये न हो तो ज्यादा अच्छा है. उन्होंने कहा कि इनका कोई वजूद नहीं है, अगर ये बंद हो जाए तो लोग चैन से रह सकेंगे. होस्ट ने पूछा कि फिर एक्टर्स के बारे में लोगों को कैसे पता चलेगा. इस पर अमजद खान ने कहा कि लोग फिल्म देखकर उनके बारे में जानेंगे. लोग पोस्टर निहारते हैं, वो फिल्म देखकर सब कुछ समझ जाते हैं. अमजद खान ने कहा कि दूरदर्शन के पास कुछ नया नहीं है. उसके पास इमेजिन करने वाले लोगों की कमी है.

राजनीति पर क्या कहा?

राजनीति की बात उठने पर अमजद खान ने कहा कि सुनील दत्त के अलावा ऐसा कोई एक्टर नहीं है जो दूसरों की सेवा करने के लिए पॉलिटिक्स में गया. उन्होंने कहा कि दत्त साहब की बात अलग है, बाकी सभी लोग अपना भला करने के लिए पॉलिटिक्स में जाते हैं. उन्होंने कहा कि मैं कभी पॉलिटिशियन नहीं बन सकता हूं क्योंकि मैं झूठ नहीं बोल पाता हूं. एक्टर ने कहा कि झूठ बोलना पॉलिटिशियन के लिए सबसे जरूरी चीज है क्योंकि उन्हें सबको खुश रखना होता है. करप्शन पर भी अमजद खान ने अपनी बेबाक राय जाहिर की. उन्होंने कहा कि करप्शन नीचे से ऊपर नहीं बल्कि ऊपर से नीचे की तरफ फैलता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: