विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2025

अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्म का विलेन अब करीना कपूर संग आजमाएगा तकदीर, नई फिल्म का ऐलान

अक्षय कुमार की बिगेस्ट फ्लॉप मूवी में से एक का विलेन रहा ये साउथ का सुपरस्टार अब करीना कपूर खान के साथ किस्मत आजमाने जा रहा है. पढ़ें डिटेल्स.

अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्म का विलेन अब करीना कपूर संग आजमाएगा तकदीर, नई फिल्म का ऐलान
बड़े मियां छोटे मियां का विलेन करीना कपूर के साथ आएगा नजर
नई दिल्ली:

साउथ के सुपरस्टार एक बार फिर बॉलीवुड में किस्मत आजमाने जा रहे हैं. अभी तक वो बॉलीवुड में अय्या, औरंगजेब, नाम शबाना और बड़े मियां छोटे मियां फिल्मों में नजर आ चुके हैं. लेकिन बॉलीवुड में अभी तक उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया है. लेकिन एक बार फिर वह बतौर एक्टर बॉलीवुड में किस्मत आजमाने जा रहे हैं और इस बार उनको साथ मिला है डायरेक्टर मेघना गुलजार और करीना कपूर खान का. मेघना गुलजार अपनी नई फिल्म 'दायरा' के साथ दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में करीना कपूर खान और मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बन रही दायरा थ्रिलर ड्रामा है, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है. 'राजी' और 'तलवार' जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाली मेघना गुलजार इस बार कानून और न्याय के बीच की महीन रेखा को उजागर करेंगी.

फिल्म की स्क्रिप्ट मेघना ने यश केसवानी और सीमा अग्रवाल के साथ मिलकर लिखी है. जंगली पिक्चर्स के साथ मेघना का यह तीसरा सहयोग है, इससे पहले राजी और तलवार जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं. करीना कपू और पृथ्वीराज की जोड़ी को पहली बार स्क्रीन पर एक सात देखा जा सकेगा.

पृथ्वीराज ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'कुछ कहानियां आपको पहली बार सुनते ही बांध लेती हैं. ‘दायरा' मेरे लिए ऐसी ही है.' उन्होंने मेघना, करीना और जंगली पिक्चर्स के साथ काम करने की खुशी जाहिर की. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है, और यह 2026 में रिलीज हो सकती है. मेघना गुलजार की बतौर निर्देशक आखिरी फिल्म सैम बहादुर थी. वहीं अगर पृथ्वीराज सुकुमारन की बात करें तो उनकी फिल्म एल2: एम्पुरान हाल ही में रिलीज हुई है. इसमें वह डायरेक्टर और एक्टर के डबल रोल में थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com