नई दिल्ली:
सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' अपने रिलीज के समय जमकर दर्शक बटोरे थे और लोगों को सलमान का मासूम और टपोरी, दोनों ही अंदाज काफी पसंद आए थे. सालों बाद अब इसी फिल्म का सीक्वेल आ रहा है 'जुड़वां 2' और इस बार इस फिल्म में वरुण धवन अपना अंदाज दिखा रहे हैं. लेकिन वरुण धवन की इस फिल्म के रिलीज से कुछ दिन पहले ही अब सलमान खान का वरुण की हीरोइन के साथ एक डांस इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल वरुण धवन की हीरोइन जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों सलमान खान के 'दबंग' वर्ल्ड टूर का हिस्सा हैं. ऐसे में सलमान ने 'जुड़वां' के गाने 'टन टना टन' पर जैकलीन के साथ डांस किया है.
यह भी पढ़ें: Video: सलमान खान के भांजे ने की ऐसी हरकत कि ठहाका लगा कर हंस पड़े 'भाईजान'
जैकलीन ने अपना और 'दबंग' खान का यह डांस सोशल मीडिया पर यूं तो वरुण धवन के लिए पोस्ट किया, लेकिन सलमान के फैन्स को उनका यह मस्तीभरा अदांज काफी पसंद आ रहा है. सलमान जब जैकलीन के साथ इस गाने के स्टैप करते हैं, तो जैकलीन पहली बार में गलत करती हैं, लेकिन फिर सलमान उन्हें सही स्टैप दिखाते हैं. आप भी देखें 'किक' की जोड़ी का यह मजेदार वीडियो.
यह भी पढ़ें: 'पापा कहते थे बड़ा नाम नहीं करेगा...' पर सलमान खान को मिल गया ग्लोबल डायवर्सिटी अवॉर्ड
बता दें कि वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू की यह फिल्म 29 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसका निर्देशन डेविड धवन ने ही किया है, जिन्होंने 1997 में आई फिल्म 'जुड़वा' का भी निर्देशन किया था. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘जुड़वां 2’ के म्यूजिक को लोग पहले ही काफी पसंदकर रहे हैं.
VIDEO: 'ट्यूबलाइट' मूवी रिव्यू: धीमी फिल्म को रोशन नहीं कर पाए सलमान
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: Video: सलमान खान के भांजे ने की ऐसी हरकत कि ठहाका लगा कर हंस पड़े 'भाईजान'
जैकलीन ने अपना और 'दबंग' खान का यह डांस सोशल मीडिया पर यूं तो वरुण धवन के लिए पोस्ट किया, लेकिन सलमान के फैन्स को उनका यह मस्तीभरा अदांज काफी पसंद आ रहा है. सलमान जब जैकलीन के साथ इस गाने के स्टैप करते हैं, तो जैकलीन पहली बार में गलत करती हैं, लेकिन फिर सलमान उन्हें सही स्टैप दिखाते हैं. आप भी देखें 'किक' की जोड़ी का यह मजेदार वीडियो.
यह भी पढ़ें: 'पापा कहते थे बड़ा नाम नहीं करेगा...' पर सलमान खान को मिल गया ग्लोबल डायवर्सिटी अवॉर्ड
बता दें कि वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू की यह फिल्म 29 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसका निर्देशन डेविड धवन ने ही किया है, जिन्होंने 1997 में आई फिल्म 'जुड़वा' का भी निर्देशन किया था. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘जुड़वां 2’ के म्यूजिक को लोग पहले ही काफी पसंदकर रहे हैं.
VIDEO: 'ट्यूबलाइट' मूवी रिव्यू: धीमी फिल्म को रोशन नहीं कर पाए सलमान
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं