बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती और फैशन सेल्स के चलते सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इसके अलावा क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ नाम जुड़ने के चलते भी उर्वशी इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं. वायरल तस्वीरों और वीडियोस को देखकर यह कहा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे से बहुत चिढ़ते हैं और किसी भी तरह का कमेंट करने से बचते रहते हैं बावजूद इसके कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है जिससे उर्वशी ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं. हाल ही में उर्वशी ने एक ऑनलाइन वायरल हो रही तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और इस तरह नाराजगी जाहिर की.
इस तरह भड़की उर्वशी रौतेला
हाल ही में IPL 2023 के मैच की स्टेडियम से एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो रही है जिसमें एक लड़की एक प्लेकार्ड पकड़े हुए नजर आ रही है. इस प्ले कार्ड में जो लिखा है उसे देखकर उर्वशी रौतेला भड़क गईं और उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से उस तस्वीर को पोस्ट कर सवाल किया, 'क्यों'?. दरअसल इस प्ले कार्ड पर लिखा हुआ नजर आ रहा है, 'भगवान का शुक्र है उर्वशी यहां नहीं है'. तस्वीर में सफेद टी-शर्ट पहने ऋषभ की एक छोटी सी झलक भी दिखाई गई है लेकिन उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. इस वायरल तस्वीर को उर्वशी ने पोस्ट कर जिस तरह से सवाल किया जाहिर है वह काफी गुस्से में हैं और यही गुस्सा वह इस पोस्ट के जरिए जाहिर कर रही थीं.
एक बार फिर उर्वशी बनी ट्रोलर्स का निशाना
कॉन्ट्रोवर्सी में आने के लिए जानी जाने वाली उर्वशी रौतेला एक बार फिर से वायरल तस्वीर पर अपना रिएक्शन देखकर चर्चा का विषय बन गई हैं. जैसे ही उर्वशी ने अपने इंस्टा हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर कर सवाल किया उसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने उन्हें अटेंशन सीकर बताया, तो किसी ने कहा कि वायरल पोस्ट को आप खुद ही वायरल कर रहे हो ट्रोल होने का बहुत शौक है आपको. एक इंटरनेट यूजर ने तो यह तक लिख दिया कि 'अगर आप वहां होती तो ऋषभ भैया को नजर लग जाती'
कैमरे के सामने पोज देते नजर आए ऋतिक रोशन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं