विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2021

उर्वशी रौतेला इस बड़ी फिल्म से करने जा रही हैं तमिल डेब्यू, बजट है 200 करोड़

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) जोसफ डी सामी और जेराल्ड अरोकिअम की निर्देशन में बन रही Sci-Fi फिल्म में नजर आने वाली हैं.

उर्वशी रौतेला इस बड़ी फिल्म से करने जा रही हैं तमिल डेब्यू, बजट है 200 करोड़
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट और शूटिंग में काफी व्यस्त है. इसी बीच एक्ट्रस ने अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा सोशल मीडिया के जरिये फैन्स को दी है. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) जोसफ डी सामी और जेराल्ड अरोकिअम की निर्देशन में बन रही Sci-Fi फिल्म में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म तमिल, कनाडा, तेलुगु, हिंदी, और मलयालम में रिलीज होने वाली है. तो वहीं इस फिल्म से उर्वशी रौतेला अपनी तमिल डेब्यू भी करने जा रही हैं. 

इस फिल्म को लेकर बीते दिनों खबरें आई थीं कि फिल्म के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को मुख्या किरदार के लिए कास्ट किया गया था. लेकिन अब पिक्चर साफ हो चुकी है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट नहीं बल्कि उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) मेकर्स की पहली पसंद थीं. निर्देशक जोसफ डी सामी और जेराल्ड अरोकिअम ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, विक्रम, विजय, अजीत कुमार, जैसे लीजेंडरी कलाकारों के साथ काम करने के बाद अब बॉलीवुड क्वीन उर्वशी रौतेला के साथ तमिल Sci-Fi फिल्म में काम करने जा रहे हैं.


  

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक माइक्रो बायोलॉजिस्ट और आईआईटीएन की भूमिका में नजर वाली है. जिसकी शूटिंग मनाली में शुरू हो चुकी है. खबरों की मानें तो ये फिल्म 200 करोड़ की बजट वाली फिल्म है. उर्वशी रौतेला की प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने जियो स्टूडियोज के साथ 3 फिल्में साइन की है, जिसमें से 'इंस्पेक्टर अविनाश' जो की एक बायोपिक है. इसके अलावा ब्लैक रोज, थिरुतु पायल 2, गुरु रंधावा के साथ म्यूजिक एल्बम 'मर जायेंगे' जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. तो वही दूसरी ओर उर्वशी रौतेला एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट 'वर्सस' में एजिप्सिअन सिंगर और एक्टर मोहद रमदान के साथ नजर आने वाली हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com