विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2021

उर्वशी रौतेला की दिलकश अदाओं ने फैन्स को बनाया दीवाना, 'Simple Dimple' सॉन्ग पर किया डांस...देखें वायरल Video

बॉलीवुड की हॉट और गॉर्जियस अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. उनका एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके लुक की जमकर तारीफें की जा रही हैं.

उर्वशी रौतेला की दिलकश अदाओं ने फैन्स को बनाया दीवाना, 'Simple Dimple' सॉन्ग पर किया डांस...देखें वायरल Video
उर्वशी रौतेला का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की हॉट और गॉर्जियस अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. उर्वशी अपने स्टाइल और बॉल्ड लुक के लिए फैन्स के बीच खूब फेमस हैं. सोशल मीडिया पर वो सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. फैन फॉलोइंग की वजह से उर्वशी के पोस्ट डालते ही वो वायरल हो जाते हैं. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी अपने फैन्स का दिल जितने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. आए दिन अपने नए-नए वीडियो और फोटो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक शानदार डांस वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.

'Simple Dimple' सॉन्ग पर डांस करती आईं नजर

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने ब्लैक कलर की शानदार सी ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें उनका लुक जबरदस्त लग रहा है. इसी के साथ उर्वशी इस वीडियो में  'Simple Dimple' सॉन्ग पर बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं. फैन्स भी कमेंट कर उनकी इस अदा की खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'Amazing smile, strong character, loving, respectful, and a remarkable woman. That is what you are', वहीं दूसरे ने लिखा है 'Big fan of yours mam'.

उर्वशी रौतेला के आगामी प्रॉजेक्ट

उर्वशी रौतेला जल्द ही अपना तमिल डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में वो एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाएंगी. जिसके बाद वो एक द्विभाषी थ्रिलर में दिखाई देने वाली हैं. अभिनेत्री को हाल ही में गुरु रंधावा के साथ उनके गीत 'डूब गए' और मोहम्मद रमजान के साथ 'वर्साचे बेबी' के लिए एक ब्लॉकबस्टर प्रतिक्रिया मिली है. उर्वशी जियो स्टूडियो की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में भी नजर आने वाली हैं, जिसमें वो रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका में हैं. ये सीरीज सुपर कॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की सच्ची कहानी पर आधारित एक बायोपिक है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com