तमन्ना भाटिया का 'आज की रात' गाना देखा है? देखा ही होगा स्त्री-2 का गाना खूब पसंद किया गया और इसमें तमन्ना के डांस की भी काफी तारीफ हुई लेकिन अब इस गाने में एक नया ट्विस्ट लेकर आए हैं. दरअसल अब इस गाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला परफॉर्म करती नजर आईं. उर्वशी ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इस पोस्ट के कैप्शन में जानकारी दी गई कि ये इवेंट कोलकाता में हुआ था. वीडियो में उर्वशी रेड कलर के आउटफिट में डांस परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. कमाल की बात देखिए कि उर्वशी रौतेला ने इस डांस परफॉर्मेंस के लिए उतनी फीस चार्ज की जितनी या इससे कम में तो कुछ एक्ट्रेसेज फिल्म ही कर डालती हैं. पुष्पा-2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये लिए थे और उर्वशी रौतेला ने कुछ देर की परफॉर्मेंस के लिए 9 करोड़ रुपये चार्ज किए. इसे आप साल 2025 का पहला बड़ा धमाका कह सकते हैं.
तमन्ना के गाने पर उर्वशी ने भी काफी मेहनत की और हुक स्टेप को बहुत ही बखूबी से किया. वीडियो की शुरुआत में उर्वशी अपनी गर्दन को घुमाते हुए बाल झटकती हैं नोरा भी कई बार डांस परफॉर्म करते हुए करती हैं.
उर्वशी रोतेला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, वाह क्या बात है. एक ने टांग खींचते हुए लिखा, ये कौनसा डांस है? एक ने लिखा, इसको डांस नहीं आता ये नकल कर रही है. एक ने लिखा, बड़े अफसोस की बात है, ये सब बॉलीवुड एक्ट्रेस की फ्लॉप एक्ट्रेसेज सिर्फ एक आइटम गर्ल बनकर रह गई हैं. एक ने लिखा, माता आ गई है. कुलमिलाकर उर्वशी अपने इस वीडियो से फैन्स को उतना इंप्रेस नहीं कर पाईं. कुछ लोग वीडियो देख उन्हें तमन्ना और नोरा फतेही से कम्पेयर कर रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं