बेशक यह सुनकर आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन यही सच है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्म के लिए किन-किन बॉलीवुड सितारों ने ऑडिशन दिए थे. उनके ऑडिशन का वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है, और इस वीडियो को देखकर आपके हंस-हंसकर पेट में बल पड़ जाएंगे. अब आप सोचेंगे कि बाहुबली के ऑडिशन में ऐसा क्या खास है जो हंसी आ जाए. यही तो इस वीडियो की यूएसपी है. यह वीडियो 2018 का है और जी सिने अवॉर्ड्स का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर सुनील ग्रोवर फैन्स को एंटरटेन कर रहे हैं.
इस वीडियो में सुनील ग्रोवर ही हैं जो बाहुबली के ऑडिशंस को जनता के सामने पेश कर रहे हैं. वह खुद ही अजय देवगन, सनी देओल, सिद्धू, उदित नारायण और इरफान खान बनकर बाहुबली के लिए ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं. सुनील ग्रोवर इतनी कमाल की मिमिक्री कर रहे हैं कि किसी के भी पेट में हंस-हंसकर बल पड़ जाएंगे. दिलचस्प यह है कि इस वीडियो में करण जौहर इस वीडियो को देख रहे हैं और मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं. इश तरह यह वीडियो बहुत ही मजेदार बन पड़ा है. यह वीडियो 2018 का है और इसे 19 मिलियन (लगभग 1.9 करोड़) बार देखा जा चुका है.
बता दें कि बाहुबली और बाहुबली 2 दोनों ही जबरदस्त सुपरहिट रहीं. बाहुबली सीरीज में बाहुबली का किरदार प्रभास ने निभाया था जबकि तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आई थीं. जबकि राणा डग्गुबत्ती भी फिल्म थे. फिल्म का एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया और इसे दुनिया भर में खूब पसंद किया गया था. हालांकि बाहुबली 2 हिंदी की कमाई का रिकॉर्ड शाहरुख खान की पठान तोड़ने में सफल रही है.
VIDEO: दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के पास से गुजरीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं