
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तुषार कपूर ने शेयर किया अपने बेटे लक्ष्य और करीना के तैमूर का फोटो
फोटो में काफी क्यूट नजर आ रहे हैं दोनों बच्चे
करीना इन दिनों 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में बिजी हैं
यह भी पढ़ें: तौबा तौबा.. इतना महंगा है करीना कपूर का बेटा तैमूर कि डगमगा गया प्रोड्यूसर का बजट
तुषार कपूर, जो पिछले साल सरोगेसी के माध्यम से पिता बने हैं, ने अपने बेटे लक्ष्य और तैमूर का एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. तुषार ने यूं तो यह फोटो आज (शुक्रवार) सिर्फ कुछ घंटों पहले ही पोस्ट किया है, लेकिन तैमूर और करीना के फैनक्लब में तैमूर का यह बेहद क्यूट फोटो पहले से ही वायरल हो गया है. तुषार ने यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'थ्री कंपनी!' तुषार ने यह फोटो नर्सरी राइम, जॉनी जॉनी यस पापा जैसे हैशटैग्स के साथ अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. फोटो में तैमूर जहां बीच में बैटा नजर आ रहा है तो वहीं लक्ष्य ब्लू टीशर्ट में नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर और रोते तैमूर की वायरल हो रही फोटो देखी आपने...?
आप भी देखें तैमूर और लक्ष्य का यह प्यारा फोटो.
तैमूर के इस फोटो को सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है.
तुषार ने जून में अपने बेटे लक्ष्य का बर्थडे मनाया था, जिसमें करीना भी तैमूर को लेकर पहुंची थीं. इस पार्टी में भी तैमूर और लक्ष्य का एक फोटो तुषार ने शेयर किया था.
यह भी पढ़ें: क्या... करीना कपूर दिल्ली पहुंचीं थीं शूटिंग के लिए, अब बेटा ही नहीं मिल रहा
बता दें कि तुषार और करीना, दोनों ही पिछले साल पैरंट्स बने हैं. तुषार कपूर जहां सरोगेसी से पिछले साल जून में पिता बने हैं, जबकि वहीं करीना कपूर और सैफ अली खान के पहले बेटे तैमूर अली खान का जन्म पिछले ही साल दिसंबर में हुआ है. तुषार और करीना, दोनों अपनी-अपनी शूटिंग पर अपने बच्चों को लेकर गए हैं. जहां तुषार, लक्ष्य को गोलमाल की शूटिंग के लिए हैदराबाद अपने साथ ले कर गए थे, तो वहीं करीना हाल ही में दिल्ली में शुरू हुई 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में तैमूर को लेकर आई थीं.
VIDEO: लखनऊ सेंट्रल के कलाकार फरहान अख्तर और डायना से खास बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं