
नई दिल्ली:
डायरेक्टर इंद्र कुमार की कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल' की शूटिंग शुरू हो गई है. वहीं अभिनेता रितेश देशमुख का कहना है कि फिल्म में काम करने के दौरान वह आशीष चौधरी को मिस करेंगे. रीतेश ने मंगलवार को ट्वीट किया और फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "और पागलपन शुरू. 'टोटल धमाल'. प्यारे दोस्त आशीष चौधरी के साथ काम के दौरान बिताए लम्हे हमेशा याद आएंगे.
वहीं आशीष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी सह-कलाकार और खासतौर पर कोई भी दोस्त तुम्हारी तरह नहीं है और बेशक 'धमाल' में हमने जिस तरह का पागलपन किया, वैसा कहीं नहीं होगा.
आशीष इससे पहले धमाल श्रृंखला की दो फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 'टोटल धमाल', फिल्म 'धमाल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसकी दूसरी फिल्म 'डबल धमाल' थी. 'टोटल धमाल' 7 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद और जावेद जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
VIDEO: ऐसी कॉमेडी फिल्म जो हंसाने में रही नाकाम...
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
वहीं आशीष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी सह-कलाकार और खासतौर पर कोई भी दोस्त तुम्हारी तरह नहीं है और बेशक 'धमाल' में हमने जिस तरह का पागलपन किया, वैसा कहीं नहीं होगा.
Total Dhamaal में होगा अजय देवगन और माधुरी दीक्षित का तड़का, आमिर खान भी दिखें& the madness begins. #TotalDhamaal pic.twitter.com/69e1kq5dpr
— Riteish INDIAN (@Riteishd) January 30, 2018
आशीष इससे पहले धमाल श्रृंखला की दो फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 'टोटल धमाल', फिल्म 'धमाल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसकी दूसरी फिल्म 'डबल धमाल' थी. 'टोटल धमाल' 7 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद और जावेद जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
VIDEO: ऐसी कॉमेडी फिल्म जो हंसाने में रही नाकाम...
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं