
Total Dhamaal Box Office Collection Day 2: अजय देवगन (Ajay Devgn), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) फिल्म ने दो दिन के भीतर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा दिया है. पहले दिन धांसू कमाई करने के बाद दूसरे दिन भी कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ टिकट काउंटर पर दिखाई दी. दूसरे दिन ताबड़तोड़ कमाई करते हुए इस साल का नया रिकॉर्ड बना दिया है. वीकेंड पर फिल्म 50 करोड़ रुपए आसानी से पार करती हुई दिखाई दे रही है. हंसी के डोज के साथ इतने सारे फिल्म स्टार्स एक साथ देखने के लिए फैन्स में काफी उत्सुकुता देखने को मिल रही है.
Why choose non-holiday as release date?
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 23, 2019
Why release during examination period?
A section of the industry was doubtful.
But the makers of #TotalDhamaal stuck to their decision... And the audience verdict says it all... Big growth on *Day 2* indicates public is in with #Dhamaal.
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) के ट्वीट के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने 16.50 करोड़ रुपए कलेक्शन करने में कामयाब रही. कुछ घंटे बाद उन्होंने एक और किया और बताया, 'नॉन हॉलीडे के दिन को रिलीज की गई? एक्जाम पीरियड के दौरान क्यों रिलीज कर रहे हैं? इंडस्ट्री में कुछ लोग ऐसे ही संदेह जता रहे थे, लेकिन टोटल धमाल के मेकर्स अपने ही निर्णय पर कायम रहे और दर्शकों ने कुछ इस तरह फैसले को सही दिखलाया. दूसरे दिन बड़ी ग्रोथ देखने को मिली. पब्लिक भी धमाल के साथ है.' बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन करीब 20 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. दो दिन की कमाई को मिलाकर कुल 36.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर डाला.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ मुरादाबाद में केस दर्ज, जानें क्या है मामला
#TotalDhamaal - non-holiday release - creates dhamaal on Day 1... Biz multiplies as day progresses... Mass circuits rocking... Metros/plexes witness upward trend... Biz should grow on Day 2 and contribute to a big total over the weekend... Fri ₹ 16.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 23, 2019
'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) कॉमेडी फिल्म रिलीज होने साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रही है. दर्शक सिनेमाघरों से निकलने पर हंस-हंस बोल रहे हैं कि फिल्म तो बहुत मजेदार है. धमाल सीरीज (Dhamaal Series) की पहली फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी. जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt),अरशद वारसी (Arshad Warsi), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) और आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary) मुख्य किरदार में थे. दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आई थी. सीरीज की दूसरी फिल्म 'डबल धमाल' 4 साल बाद 2011 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों को उतना प्यार नहीं मिला था. जितना प्यार सीरीज की पहली फिल्म को मिला था. सीरीज की तीसरी फिल्म में कई नए किरदार जुड़े हैं. जिनमें अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित शामिल हैं.
देखें ट्रेलर-
फिल्म को रिलीज से पहले अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया. कई बड़े कलाकारों वाली टोटल धमाल (Total Dhamaal)का बजट करीब 100 करोड़ है. 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)'में इस बार हॉलीवुड सेंसेशन के नाम से मशहूर एनिमल 'एक्ट्रेस' क्रिस्टल भी नजर आ रहा है. क्रिस्टल एक बंदर है, जो हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हैंगओवर 2', 'जॉर्ज ऑफ द जंगल' और 'नाइट एट द म्यूजियम' में नजर आ चुका है. क्रिस्टल का फिल्म में अहम रोल है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं