विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2022

Top 10 Horror Web Series: डराती ही नहीं खौफ भी पैदा करती हैं यह हॉरर वेब सीरीज, आपने देखीं क्या

आइए एक नजर डालते हैं नेटफ्लिक्स (Netflix), एमएक्स प्लेयर (MX Player), आल्ट बालाजी (Alt Balaji) और जी5 (ZEE5) पर रिलीज हुई कुछ हॉरर वेब सीरीज (Top 10 Horror Web Series) पर...

Top 10 Horror Web Series: डराती ही नहीं खौफ भी पैदा करती हैं यह हॉरर वेब सीरीज, आपने देखीं क्या
जानें कौन सी हैं टॉप 10 हॉरर वेब सीरीज
नई दिल्ली:

ओटीटी की दुनिया में फिल्मों पर वेब सीरीज हावी होती नजर आ रही हैं. लॉकडाउन के दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन के सशक्त माध्यम के तौर पर उभरे और देसी-विदेशी वेब सीरीज ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई. वेब सीरीज की दुनिया में हॉरर सीरीज का जबरदस्त जलवा है और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. कुछ भारत में बनी वेब सीरीज भी हैं जिनमें हॉरर का मैजिक रहा है और फैन्स को यह खूब पसंद भी आई हैं. आइए एक नजर डालते हैं नेटफ्लिक्स (Netflix), एमएक्स प्लेयर (MX Player), आल्ट बालाजी (Alt Balaji) और जी5 (ZEE5) पर रिलीज हुई कुछ हॉरर वेब सीरीज (Top 10 Horror Web Series) पर...

1. गूल (Ghoul)
राधिका आप्टे (Radhika Apte) की हॉरर मिनी सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, इसके तीन एपिसोड हैं.

2. टाइपराइटर (Typewriter)
पांच एपिसोड वाली सुजॉय घोष की इस हॉरर वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया गया था, और खूब पसंद भी किया गया था. 

3. शैतान हवेली (Shaitaan Haveli)
अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की यह आठ पार्ट की सीरीज है जिसमें एक बी ग्रेड डायरेक्टर को हॉरर फिल्म बनाते दिखाया गया है. 

4. बेताल (Betaal)
शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ने यह जॉम्बी वेब सीरीज बनाई, यह हॉरर सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. 

5. भ्रम (Bhram)
संगीत शिवन के डायरेक्शन और कल्कि केकलां की एक्टिंग वाली इस वेब सीरीज को जी5 पर रिलीज किया गया था.

6. परछाईं (Parchhayee)
रस्किन बॉन्ड की भूतहा कहानियों पर आधारित इस वेब सीरीज को जी5 (ZEE5) पर लॉन्च किया गया था.

7. रागिनी एमएमएस रिटर्न्स (Ragini MMS Returns)
आल्ट बालाजी की इस वेब सीरीज के दो सीजन और 27 एपिसोड हैं जो खूब पसंद किए गए.

8. गहराइयां (Gehraaiyan)
विक्रम भट्ट की यह वेब सीरीज Viu पर उपलब्ध है और इसके 10 एपिसोड हैं.

9. तंत्र (Tantra)
ब्लैक मैजिक पर बनी इस वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया गया है. 

10. फ्लिप (Flip)
इरोज नाउ की इस वेब सीरीज के 4 चार एपिसोड हैं और हर किसी की कहानी अलग है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com