विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2023

BOX OFFICE: ओपेनहाइमर और बार्बी के कलेक्शन के बीच नया मुकाम हासिल करने के करीब टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7, जानें कितनी कर ली कमाई

Oppenheimer vs Mission Impossible 7: 21 जुलाई को दो फिल्में ओपेनहाइमर और बार्बी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, जिसका असर टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 पर भी पड़ा था. लेकिन अब भी फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. इसका अंदाजा कलेक्शन देखर लगाया जा सकता है.

BOX OFFICE: ओपेनहाइमर और बार्बी के कलेक्शन के बीच नया मुकाम हासिल करने के करीब टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7, जानें कितनी कर ली कमाई
Mission Impossible 7 box office collection: फिल्म ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Oppenheimer vs Mission Impossible 7: 21 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई दो फिल्में क्रिस्टोफर नोलन की मच अवेटेड फिल्म ओपेनहाइमर और बार्बी लगातार कमाई करती हुई नजर आ रही है. हालांकि इसका असर टॉम क्रूज की धमाकेदार एक्शन सीरीज फिल्म मिशन इम्पॉसिबल पर पड़ता नहीं दिख रहा है. दरअसल, ओपेनहाइमर और बार्बी के कलेक्शन के बीच 17 दिन बाद मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बिल्कुल करीब आ गई है. वहीं इस फिल्म को दर्शकों का हर दिन प्यार मिल रहा है, जिसका अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. 

सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मिशन इम्पॉसिबल 7 ने 16वें दिन 1.30 करोड़ की कमाई की है. जबकि फिल्म की कुल कमाई 98.35 करोड़ हो गई है, जो कि 100 करोड़ से डेढ़ करोड़ दूर है. गौरतलब है कि पहले हफ्ते में 80 करोड़ की कमाई करने वाली टॉम क्रूज की फिल्म ने दूसरे हफ्ते 17 से 20 करोड़ की कमाई की थी, जो कि ओपेनहाइमर और बार्बी के कलेक्शन का असर था. 

ओपेनहाइमर की बात करें तो  शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने सातवें दिन 5.25 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 73.15 करोड़ हो गया है. वहीं उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड पर फिल्म 100 करोड़ पार कर लेगी. जबकि मिशन इम्पॉसिबल 7 को यह आंकड़ा पार करने में 16 से 17 दिन लग गए हैं. 

बार्बी की बात करें तो भारत में घटती रफ्तार के बीच हॉलीवुड फिल्म बार्बी ने  सातवें दिन केवल 2 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कमाई 27.50 करोड़ हो गई है. हालांकि वर्ल्डवाइड लेवल पर ओपेनहाइमर से बार्बी कई आगे है. 

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com