विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2021

टाइगर श्रॉफ के दूसरे सॉन्ग 'कैसनोवा' का फर्स्ट लुक रिलीज, देखें वायरल Video

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने पहले सिंगल 'अनबिलिवेबल' की भारी सफलता के बाद टाइगर श्रॉफ अपने दूसरे सिंगल 'कैसनोवा' (Casanova) के साथ फिर लौट आये हैं.

टाइगर श्रॉफ के दूसरे सॉन्ग 'कैसनोवा' का फर्स्ट लुक रिलीज, देखें वायरल Video
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने एक्शन और डांसिंग स्टाइल से बॉलीवुड में नया मुकाम हासिल कर लिया है. उनके डांस और एक्शन वीडियो फैन्स को खूब पसंद आते हैं. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अब अपने गानों से भी दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. अपने पहले सिंगल 'अनबिलिवेबल' की भारी सफलता के बाद टाइगर श्रॉफ अपने दूसरे सिंगल 'कैसनोवा' (Casanova) के साथ फिर लौट आये हैं. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff Song) ने गाने का पहला लुक अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. जिसे देखकर प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर है. 

परिणीति चोपड़ा ने पापा से सीखा देसी अंदाज में गन्ना खाना, 2 बार हुईं फेल तो अपनाया ये तरीका- देखें Video

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का इससे पहले रिलीज किया गया गाना 'अनबिलिवेबल' एक चार्टबस्टर हिट साबित हुआ था, जिसे बिलबोर्ड ग्लोबल चार्ट में भी चित्रित किया गया था. 'कैसनोवा' (Casanova) से जुड़ी अपनी उत्सुकता साझा करते हुए टाइगर ने अपने सोशल मीडिया पर पहला लुक साझा किया है और लिखते है: अपने दूसरे गाने के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए काफी एक्साइटेड हूं. आपके प्यार और सहयोग ने मुझे ऐसा फिर से करने के लिए प्रेरित किया है.

कॉमेडियन सुदेश लहरी बेचने लगे सब्जी, ग्राहक के आते ही हो गई मजेदार झड़प- देखें Video

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अनबिलिवेबल की तरह यहां भी सभी का दिल जीत लिया है. निश्चित रूप से, 'कैसनोवा' (Casanova) भी अनबिलिवेबल की तरह सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. पुनीत मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित, 'कैसनोवा' अवितेश द्वारा कंपोज किया गया है और क्युकी व टाइगर द्वारा निर्मित है. गाने के संगीत निर्माता ट्रैकफोरमज हैं, जिसके डीओपी संथा है. इसके अलावा, टाइगर जल्द साजिद नाडियाडवाला की 'हीरोपंती 2' और जैकी भगनानी की 'गणपत' में दिखाई देंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com