विज्ञापन
This Article is From May 15, 2024

बाहुबली से छह महीने पहले आई थी साउथ की ये फिल्म, कमाई में तोड़ डाले थे सारे रिकॉर्ड, अब यूट्यूब पर फ्री में है मौजूद

आज हम आपको साउथ की एक ऐसी फिल्म से रूबरू करवाते हैं, जिसे चीन में सबसे ज्यादा पसंद किया गया था. साउथ की इस फिल्म को चीन में 15 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया और फिल्म ने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई की थी.

बाहुबली से छह महीने पहले आई थी साउथ की ये फिल्म, कमाई में तोड़ डाले थे सारे रिकॉर्ड, अब यूट्यूब पर फ्री में है मौजूद
बाहुबली से पहले इस फिल्म ने की थी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई, फोटो- youtube/T-Series
नई दिल्ली:

लंबे समय से साउथ की बहुत सी फिल्में सिनेमाघरों में बॉलीवुड से ज्यादा शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड भी कायम कर चुकी हैं. कुछ फिल्मों को न केवल इंडिया पर बल्कि पूरी दुनिया में भी खूब पसंद किया जाता है. आज हम आपको साउथ की एक ऐसी फिल्म से रूबरू करवाते हैं, जिसे चीन में सबसे ज्यादा पसंद किया गया था. साउथ की इस फिल्म को चीन में 15 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया और फिल्म ने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म का नाम आई है. फिल्म आई साल 2015 में आई थी, जिसने कमाई से पूरी दुनिया में छप्पर फाड़ कमाई की थी.

खास बात यह है कि फिल्म आई साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली से पहले आई थी. इस फिल्म में सुपरस्टार विक्रम, एमी जैक्सन, सुरेश गोपी, उपेन पटेल और जी राजकुमार जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म आई का बजट 100 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 240 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म आई की निर्देशन ए शंकर ने किया था. इस फिल्म में विक्रम ने अपने किरदार को कई रूप में किया था. उन्हें किरदार के मेकअप के लिए 5 से 7 घंटे लगते थे.

रिलीज से पहले आई फिल्म को बनाने का आइडिया डायरेक्टर एस शंकर को 15 साल पहले आए थे. जिसकी कहानी उन्होंने ए आर रहमान को सुनाई थी. आई को न केवल सिनेमाघरों में बल्कि टीवी पर भी खूब पसंद किया गया है. आज भी टीवी पर विक्रम की इस को खूब देखा जाता है. इतना ही नहीं फिल्म आई को यूट्यूब पर भी बहुत पसंद किया गया है. अब तक इतना फिल्म के हिंदी वर्जन को यूट्यूब पर 8.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com