
बॉलीवुड में एक्ट्रेस का करियर छोटा ही होता है. बहुत कम होता है, जब कोई एक्ट्रेस सिनेमा में लंबी पारी खेल जाती है. कुछ ऐसी होती हैं, जो शुरुआती करियर में हिट होने के बाद भी फिल्म जगत से ऐसे गायब हो जाती हैं कि जैसे उसने कभी फिल्म इंडस्ट्री में काम ही ना किया हो, और कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो शुरू में तो एवरेज रहीं और बाद में हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी. बात करेंगे फोटो में अपनी मां संग दिख रही इस बच्ची की, जो कई बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ काम करने के बाद भी हिट नहीं हो पाई. इस एक्ट्रेस का असली नाम बख्तावर खान है, लेकिन हम और आप इसे इस नाम से नहीं बल्कि किसी और नाम से जानते हैं. चलिए जानते हैं आखिर कौन ये एक्ट्रेस?
17 साल बड़े शख्स से की शादी
मां की गोद में बैठी दिख रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि सॉन्ग 'तिरछी टोपी वाले' फेम एक्ट्रेस है, जो बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इस एक्ट्रेस का नाम है, सोनम खान है, जो पर्सनल लाइफ में बहुत परेशान रहीं. एक्ट्रेस ने दो शादियां रचाई थीं. एक्ट्रेस ने 19 साल की उम्र में खुद से 17 साल बड़े फिल्म डायरेक्टर राजीव राय को अपना जीवनसाथी बनाया था. राजीव रॉय फिल्म मेकर गुलशन रॉय के बेटे हैं, जो दीवार और मोहरा जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं. फिल्म त्रिदेव गुलशन रॉय ने बनाई थी, जिसमें खुद सोनम खान ने भी काम किया था. गुलशन के साथ सोनम की शादी साल 2016 में टूटी. दोनों की शादी महज 6 साल ही चली थी. दरअसल, गुलशन का पाकिस्तानी कनेक्शन निकला और वह भाग गया.
इन टॉप फिल्मों में किया काम
साल 2017 में सोनम ने दूसरी शादी बॉयफ्रेंड मुरली से रचाई. दोनों की मुलाकात पुडुचेरी में हुई थी और शादी ऊटी में. पहली शादी से सोनम को एक बेटा हुआ था. आज सोनम फिल्मों से दूर लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. 52 साल की अभिनेत्री की खूबसूरती आज भी वैसी की वैसी है, जैसा कि उन्हें 90 के दशक में देखा गया था. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के एक मिलियन फॉलोअर्स होने वाले हैं. एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें तो इसमें त्रिदेव के अलावा, क्रोध, मिट्टी और सोना, अजूबा, प्यार का कर्ज, फतेह, बाज, विश्वात्मा, इंसानियत और कोहराम शामिल हैं. वह बतौर हीरोइन अमिताभ और सनी के साथ फिल्म में दिखी थीं. सोनम खान बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रजा मुराद की भांजी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं