विज्ञापन

श्रीदेवी के साथ डेब्यू, 10 सेकंड के रोल ने दी इतनी नफरत, देश छोड़ बदला नाम, अब दिखता है ऐसा

यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म लम्हे में एक नए एक्टर को ये मौका दिया, जो 80 के दशक का एक टॉप मॉडल हुआ करता था. इस सुपरमॉडल ने श्रीदेवी के साथ डेब्यू किया था.

श्रीदेवी के साथ डेब्यू, 10 सेकंड के रोल ने दी इतनी नफरत, देश छोड़ बदला नाम, अब दिखता है ऐसा
देश के टॉप मॉडल थे दीपक मल्होत्रा
नई दिल्ली:

श्रीदेवी 80 और 90 के दशक की एक ऐसी हीरोइन थीं, जिनके स्टारडम के आगे बड़े-बड़े अभिनेता नहीं टिके. ऐसे में अगर किसी नए एक्टर को अपनी पहली ही फिल्म में श्रीदेवी के साथ रोल मिल जाए, वो भी यशराज फिल्म में, तो ये किसी सपने के सच होने जैसा होता था. यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म लम्हे में एक नए एक्टर को ये मौका दिया, जो 80 के दशक का एक टॉप मॉडल हुआ करता था. ये सुपरमॉडल थे दीपक मल्होत्रा, जिन्होंने लम्हे में श्रीदेवी के साथ डेब्यू किया था. जैसे ही दीपक मल्होत्रा को ये फिल्म मिली, उन्हें लगा कि उनके करियर को चमकने से कोई नहीं रोक सकता, लेकिन हुआ इसका बिल्कुल उल्टा. लम्हे के एक 10 सेकंड के सीन से उन्हें इतनी नफरत हो गई कि उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि देश भी छोड़ दिया.

लम्हे में निभाया श्रीदेवी के पति का रोल

एक सफल मॉडलिंग करियर के बाद, माना जा रहा था कि दीपक मल्होत्रा अब बॉलीवुड में भी अपना नाम बना लेंगे, लेकिन लम्हे की रिलीज़ के बाद उन्हें और फिल्मों के ऑफर नहीं मिले. दरअसल, उन्हें अपनी सारी फ़िल्में गंवानी पड़ीं, जिनमें डर और जुनून जैसी फ़िल्में शामिल थीं. 1991 में जब सोशल मीडिया का जमाना नहीं था, तब भी उनका एक डायलॉग 'पल्लो' इतना चर्चा में आया कि इसने उनके करियर को बर्बाद कर दिया. जैसे ही काम उनके हाथ से फिसलने लगा, वे भारत छोड़कर अमेरिका में बस गए और अपना नाम भी बदल लिया.

दीपक मल्होत्रा अब क्या कर रहे हैं?

दीपक मल्होत्रा अब डिनो मार्टेली के नाम से मशहूर हैं और एक एक्टर-मॉडल से बिजनेसमैन बन गए हैं. वह अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ न्यूयॉर्क में रहते हैं. दीपक सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं. लेकिन उनकी पत्नी लुबना एडम और बेटा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, जिनके फीड में कभी-कभार दीपक की झलक मिल जाती है. 2019 में भी लुबना ने दीपक के साथ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह काफी बदले हुए लग रहे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

दीपक मल्होत्रा कौन हैं?

दीपक मल्होत्रा का जन्म 1964 में बेंगलुरु में हुआ था और वे राष्ट्रीय स्तर के जिम्नास्ट भी रह चुके हैं. उनकी एथलेटिक काया फैशन फोटोग्राफरों को भी पसंद आई, जिसकी वजह से उन्हें मॉडलिंग के कई ऑफ़र मिलने लगे. 80 के दशक के अंत में उन्होंने एक सुपरमॉडल के रूप में ख्याति प्राप्त की और फिल्मी दुनिया ने भी उन पर ध्यान दिया. एक समय ऐसा भी था जब वे देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मॉडल थे, लेकिन फिल्मी करियर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. लम्हे की रिलीज से पहले ही यश चोपड़ा ने अपनी अगली फिल्म डर के लिए दीपक मल्होत्रा को चुन लिया था. हालांकि, लम्हे में उनके अभिनय की आलोचना होने के बाद, निर्देशक ने अपना फैसला बदल दिया और उनकी जगह सनी देओल को ले लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com