अपनी फेवरेट सिलेब्रिटीज की ग्लैमरस और ब्यूटीफुल तस्वीरें तो आप अमूमन देखते ही होंगे. लेकिन हम आपको दिखाते हैं आपके पसंदीदा सितारों की ऐसी तस्वीरें जिसमें उन्हें पहचान पाने में आपके भी पसीने छूट जाते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको दिखाते हैं.'मस्त मस्त गर्ल' यानी कि बॉलीवुड की धांसू एक्ट्रेस रवीना टंडन के बचपन की ऐसी तस्वीर, जिसमें एक्ट्रेस बेहद ही मासूम सी लग रही हैं और अपनी मां की गोद में बैठ कर अपना जन्मदिन मना रही हैं.
रवीना टंडन भले ही पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो हमेशा छाई रहती हैं. अपनी स्टनिंग और ग्लैमरस तस्वीरें को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले अपनी चाइल्डहुड तस्वीर भी शेयर की थीं, जिसमें रवीना अपनी मां की गोद में बैठी बर्थडे केक कट करती हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो में रवीना टंडन के फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'कितनी गोलू मोलू लग रही हो आप मैम'.
साल 1991 में पत्थर के फूल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रवीना ने 90 के दौर में बेहद लोकप्रियता हासिल की और आज भी उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी नाम के बिजनेसमैन से शादी की है, जिनसे उनकी एक बेटी राशा और बेटा रणबीर है. वहीं उन्होंने छाया और पूजा नाम की दो बेटियों को गोद भी लिया हुआ है. दो बच्चों के बाद भी रवीना काफी फिट और स्टाइलिश हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं