विज्ञापन
This Article is From May 16, 2022

बेड पर पेट के बल लेटी यह क्यूट बच्ची आज है बॉलीवुड की टॉप हीरोइन, करोड़ों में लेती है फीस, नाम बताने में सिकंदर भी हुए फेल 

एक बॉलीवुड अभिनेत्री के बचपन की फोटो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आप अपना सिर पकड़ लेंगे. दरअसल, ज्यादातर लोग बॉलीवुड की इस पॉपुलर एक्ट्रेस को पहचान नहीं पा रहे हैं. 

बेड पर पेट के बल लेटी यह क्यूट बच्ची आज है बॉलीवुड की टॉप हीरोइन, करोड़ों में लेती है फीस, नाम बताने में सिकंदर भी हुए फेल 
कौन है यह बच्ची?
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर सेलेब्स के बचपन की अब तक कई तस्वीरें आपने देखी होंगी. इन स्टार्स के बचपन की तस्वीरों को देखना इनके फैन्स को बेहद पसंद आता है. स्टार्स के बारे में छोटी सी छोटी डिटेल जानने को फैन्स बेताब रहते हैं. कई फैन पेज पर तो इन सितारों के बचपन की फोटो शेयर कर इन्हें पहचानने का चैलेंज दिया जाता है. ऐसी ही एक बॉलीवुड अभिनेत्री के बचपन की फोटो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आप अपना सिर पकड़ लेंगे. दरअसल, ज्यादातर लोग बॉलीवुड की इस पॉपुलर एक्ट्रेस को पहचान नहीं पा रहे हैं. 

आप वायरल हो रही तस्वीर में एक बच्ची को ब्लू कलर की फ्रॉक पहने बेड पर लेटे हुए देख सकते हैं. बच्ची बहुत प्यारी है और पेट के बल लेटकर मुस्कुरा रही है. बच्ची की क्यूटनेस को देख लोग उस पर अपना दिल हार रहे हैं. हालांकि नाम गेस कर पाने में कुछ ही लोग सफल हो पाए हैं. अगर आप भी अब तक नहीं पहचान पाए तो बता दें, यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा हैं. अनुष्का शर्मा आज के टाइम में बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्रियों में से एक हैं. अनुष्का आज एक फिल्म करने के लिए करोड़ों में फीस लेती हैं. 

o87t5r0o

गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा ने क्रिकेट के स्टार विराट कोहली से शादी की है. दोनों की वामिका नाम की एक बेटी भी हैं. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वामिका की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वे बिलकुल अपने पापा विराट की तरह दिख रही थीं. तो कैसी लगी आपको अनुष्का शर्मा के बचपन की यह फोटो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

इसे भी देखें :जाह्नवी कपूर जिम के बाहर हुईं स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anushka Sharma, Anushka Sharma Childhood Photos, Anushka Sharma Unseen Photos, Anushka Sharma Throwback Photos, Anushka Sharma Rare Childhood Pics, Anushka Sharma College Photos, Anushka Sharma School Photos, Anushka Sharma Childhood Photos With Parents, Anushka Sharma With Brother, Virat Kohli, Vamika Kohli, अनुष्का शर्मा, अनुष्का शर्मा के बचपन की तस्वीरें, अनुष्का शर्मा के बचपन की अनदेखी तस्वीरें, Anushka Sharma Rare Unseen Childhood Photos, अनुष्का शर्मा के बचपन की फोटो 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com