विज्ञापन
This Article is From May 04, 2023

नरगिस के साथ दिख रहा ये बच्चा है बॉलीवुड का 'बाबा', सलमान खान और शाहरुख खान भी करते हैं इनकी तारीफ, फैंस भी नहीं बता पाएंगे नाम

बॉलीवुड सितारों के बचपन की तस्वीर शेयर करने की लिस्ट में नाम एक ऐसे सेलेब का है, जो इंडस्ट्री में बाबा के नाम से जाने जाते हैं. वहीं सुपरस्टार्स की लिस्ट में इनका नाम शामिल है.

नरगिस के साथ दिख रहा ये बच्चा है बॉलीवुड का 'बाबा', सलमान खान और शाहरुख खान भी करते हैं इनकी तारीफ, फैंस भी नहीं बता पाएंगे नाम
नरगिस के साथ दिख रहा ये बच्चा है बॉलीवुड के सुपरस्टार, पहचानें कौन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की तस्वीरों की लिस्ट में आज नाम दिग्गज अदाकारा नरगिस के बेटे संजय दत्त का आया है, जिन्होंने मां की 42वीं पुण्यतिथि पर उनके बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट कर उन्हें याद किया. तस्वीर की बात करें तो हम दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस को संजय दत्त और उनकी छोटी बहन प्रिया दत्त के साथ देख सकते हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मुन्ना भाई एक्टर ने लिखा, "मिस यू, मां! आपका प्यार और गर्मजोशी हर दिन मेरा मार्गदर्शन करती रहती है, और आपने मुझे जो कुछ सिखाया है, उसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी हूं." वहीं इस पोस्ट को देखकर फैंस को पुराने दिनों की याद आ गई. वहीं फैंस बाबा की तस्वीर को देख उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं 

संजय दत्त ही नहीं उनकी बहन प्रिया दत्त ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां नरगिस की पुरानी तस्वीरों के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "1/06/1929 - 3/05/1981." हालांकि यह पहली बार नहीं है जब संजय दत्त ने मां को याद किया है. इससे पहले भी उन्होंने मां की पुण्यतिथि पर एक इमोशनल नोट लिखा था और नरगिस की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया था. वहीं बेटे का मां के लिए स्पेशल नोट देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए थे.  

संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो मुन्नाभाई और खलनायक जैसी फिल्मों में काम कर चुके बाबा आखिरी बार K.G.F: अध्याय 2 और शमशेरा में नजर आए थे. जबकि अब वह घुड़चड़ी और पृथ्वीराज में नजर आएंगे.

p>मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com