विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2022

यह बच्चा बड़ा होकर दिखता है हॉलीवुड हीरो, नाना-पापा कहे जाते हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार्स, नानी-मम्मी भी रह चुकी हैं टॉप एक्ट्रेसेस, पहचाना ?

फोटो में दिख रहा यह क्यूट बच्चा काफी स्पेशल है. यह बच्चा अब बड़ा होकर टॉल, स्मार्ट और हैंडसम हंक दिखता है. इस बच्चे ने हाल ही अपना 20वां जन्मदिन मनाया है. इसके लुक को देख कर लोग इसकी तुलना हॉलीवुड हीरो से करते हैं.

यह बच्चा बड़ा होकर दिखता है हॉलीवुड हीरो, नाना-पापा कहे जाते हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार्स, नानी-मम्मी भी रह चुकी हैं टॉप एक्ट्रेसेस, पहचाना ?
फोटो में दिख रहा यह क्यूट बच्चा काफी स्पेशल है और यह बड़ा होकर हैंडसम हंक दिखता है
नई दिल्ली:

Celeb Childhood Photo: फोटो में दिख रहा यह क्यूट बच्चा काफी स्पेशल है. यह बच्चा अब बड़ा होकर टॉल, स्मार्ट और हैंडसम हंक दिखता है. इस बच्चे ने हाल ही अपना 20वां जन्मदिन मनाया है. इसके लुक को देख कर लोग इसकी तुलना हॉलीवुड हीरो से करते हैं. इस बच्चे के नाना अपने समय में बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके हैं और उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. इसकी नानी भी कुछ कम नहीं पहली ही फिल्म से वह फैंस की फेवरेट बन गई थीं. मम्मी भी आए दिन सुर्खियों में रहती हैं और उन्होंने अपने समय में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के साथ कई हिट फिल्में दी हैं. पापा के तो कहने ही क्या वह बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाते हैं. 

शायद आपने इस बच्चे को अब तक पहचान लिया हो और जो लोग नहीं पहचान पाए हैं, उन्हें बता दूं कि यह बच्चा बॉलीवुड का सबसे लोकप्रिय स्टारकिड आरव कुमार हैं. जीहां यह अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे हैं. अक्षय कुमार के लाडले आरव 20 साल के हो गए हैं. इस मौके पर मम्मी ट्विंकल खन्ना ने उन्हें बर्थडे विश किया है.

ट्विंकल खन्ना ने उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, और वह 20साल का हो गया. हम साल-दर-साल ऐसा करते हैं, और इसके इतने अभ्यस्त हो जाते हैं कि हम भूल जाते हैं कि वे ब्लॉक आखिरकार उनके हैं. पीछे हटना मुश्किल है लेकिन मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि यह अद्भुत लड़का अपने ब्लॉक के साथ क्या बना रहा है. जन्मदिन मुबारक हो आरव.

बता दें कि अक्षय कुमार के बेटे आरव पॉपुलर स्टारकिड हैं. उनका डैशिंग लुक फैन्स को काफी पसंद आता है. उनकी फोटो आए दिन वायरल होती रहती है.  आरव की हाइट और पर्सनालिटी काफी अट्रक्टिव है. फैंस उनके लुक को देख कर उन्हें हॉलीवुड हीरो कहते हैं. फैंस को उम्मीद है कि वह भी अपने परिवार की तरह फिल्मों में काम करेंगे और धूम मचाएंगे. हालांकि अभी तक उनके मम्मी- पापा ने इस बारे में कुछ कहा नहीं है कि वह आगे फिल्मों में काम करेंगे या उनका कुछ और प्लान है. 
 

कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और अन्य सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर दिखाया जलवा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com