विज्ञापन

राजेश खन्ना के नाती की 10 तस्वीरें, 5वीं देख कहेंगे- नाना और पापा की तरह ही दमदार पर्सनालिटी

आरव का जन्म 15 सितंबर 2002 में मुंबई में हुआ था और वह अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे हैं.

राजेश खन्ना के नाती की 10 तस्वीरें, 5वीं देख कहेंगे- नाना और पापा की तरह ही दमदार पर्सनालिटी
राजेश खन्ना के नाती की 10 तस्वीरें
नई दिल्ली:

सुपरस्टार राजेश खन्ना के नाती और बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार पर्सनैलिटी में अपने स्टार पिता की तरह हैं. आरव 22 साल के हो चुके हैं और फिल्मों में कब तक आएंगे कोई नहीं जानता. राजेश खन्ना के पहले नाती आरव कुमार ही हैं, जिन्हें स्टार दादा का खूब प्यार मिला. आरव की एक बहन नितारा भी है और कजिन नाओमिका हैं. नाओमिका उनकी मौसी रिंकी खन्ना की इकलौती बेटी हैं. आरव फिलहाल अपनी पढ़ाई पर ध्यान देते हैं और पढ़ाई के सिलसिले में ज्यादातर बाहर ही रहते हैं. आइए इन 10 तस्वीरों में देखते हैं अब कैसे दिखते हैं राजेश खन्ना के नाती आरव कुमार.

Latest and Breaking News on NDTV



आरव का जन्म 15 सितंबर 2002 में मुंबई में हुआ था और वह अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV



आरव का पूरा नाम आरव भाटिया और अक्षय ने बताया था कि उनके बेटे ने 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था.

Latest and Breaking News on NDTV



अक्षय कुमार कह चुके हैं कि उनके बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में कोई दिलचस्पी नहीं हैं और वह एक्टर नहीं बनेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV



राजेश खन्ना के नाती ने लंदन की यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और उन्हें पढ़ने का बहुत शौक है.

Latest and Breaking News on NDTV



अक्षय की मानें तो घर छोड़कर लंदन पढ़ाई करने जाने का फैसला आरव का ही था. एक्टर ने कहा कि वह अपने बेटे को नहीं रोक पाए.

Latest and Breaking News on NDTV


आरव लंदन में अपना सारा काम खुद करते हैं, जैसे कि कपड़े धोना, बर्तन मांजना और खाना बनाना.
 

Latest and Breaking News on NDTV

आरव को महंगे कपड़ों का शौक नहीं है और वह वहं सेकेंड हैंड स्टोर थ्रिफ्टी से कपड़े खरीदकर पहनते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV



आरव ने अपने स्टार पिता से कहा था कि वह एक्टर नहीं बनना चाहते. इस पर अक्षय ने बेटे की बात मान ली थी.

Latest and Breaking News on NDTV



यही कारण है कि आरव सिनेमा की चकाचौंध से दूर रहते हैं और बी-टाउन पार्टी में भी नहीं दिखते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV



आरव एक साधारण लाइफ जीना पसंद करते हैं और अपनी पढ़ाई के साथ-साथ घर के कामों पर भी ध्यान देते हैं. 




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com