विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2023

चट्टान पर बैठे इस बच्चे की आज है बॉलीवुड में अपनी सल्तनत, 1992 से लेकर अब तक कर रहा लड़कियों के दिलों पर राज, पहचाना क्या?

चट्टान पर बैठा यह बच्चा आज के टाइम में सुपरस्टार है. इस बच्चे ने जब फिल्मों में डेब्यू किया था, तभी से लड़कियों के दिलों पर छा गया था. इतना ही नहीं, इतने साल बाद आज भी इस पर लड़कियां फिदा है. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

चट्टान पर बैठे इस बच्चे की आज है बॉलीवुड में अपनी सल्तनत, 1992 से लेकर अब तक कर रहा लड़कियों के दिलों पर राज, पहचाना क्या?
बॉलीवुड का सुपरस्टार है फोटो में दिख रहा ये बच्चा
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे आए और गए, लेकिन एक सितारा ऐसा जगमगाया कि आज तक उसकी चमक फीकी कर सके ऐसा कोई स्टार नजर नहीं आया. बचपन में भोला भाला और मासूम सा दिखने वाला ये चेहरा आज भी अपने मोहब्बत भरे मासूम एक्सप्रेशन्स के साथ न सिर्फ बॉलीवुड पर राज करता है, बल्कि युवा दिलों की पहले भी हसरत रहा है और आज भी ख्वाहिश बना हुआ है. क्या आपने पहचाना इस भोली सी सूरत में किस स्टार की झलक छुपी है. अगर नहीं तो आगे पढ़िए आप वो भी जान जाएंगे.

ये चेहरा आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं 11 मुल्कों से भी ज्यादा देशों के लोग इस बच्चे को आज किंग खान, रोमांस किंग और न जाने कितने नामों से जानते हैं. ये बचपन की तस्वीर है उस स्टार की, जो हर दिल अजीज शाहरुख खान हैं. जिनका बड़े पर्दे का सफर दीवाना फिल्म के साथ शुरू हुआ. और हर युवा दिन खासतौर से फीमेल फैन इनकी दीवानी होती चली गईं. शाहरुख खान की मासूमियत भरी रोमांटिक इमेज और एक चुलबुलापन हमेशा से फीमेल फैन्स को अट्रैक्ट करता रहा. न सिर्फ फीमेल फैन बल्कि मेल फैन फॉलोइंग भी वो काफी तगड़ी रखते हैं.

r4b1fi6o

शाहरुख खान की इस थ्रोबैक तस्वीर से जुड़ा एक और मजेदार वाक्या है. अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए या यूं ही फुर्सत के कुछ पलों में  शाहरुख खान अपने फैन्स के साथ आस्क मी सेशन करते हैं. कुछ ही समय पहले उन्होंने ट्विटर पर ऐसा ही सेशन किया था. जिसमें ये तस्वीर पोस्ट करते हुए एक फैन ने पूछा था  कि ये तस्वीर कब की है. अपनी हाजिर जवाबी और ह्यूमर के लिए मशहूर शाहरुख खान ने इसका मजेदार जवाब देते हुए लिखा, ‘मेरे ख्याल से डायनासोर के युग की'. उनके इस जवाब पर फैन्स एक बार फिर उनके ह्यूमर के कायल हो गए.

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan Childhood Pics, Shah Rukh Khan Young Photos, Shah Rukh Khan Baby Pics, Shah Rukh Khan Shool Photos, Shah Rukh Khan College Pictures, SRK, Shah Rukh Khan Unseen Pics, Shah Rukh Khan Rare Photos, Shah Rukh Khan With Father, Shah Rukh Khan Photo With Father, Shah Rukh Khan Unseen Family Pics, शाहरुख खान, शाहरुख खान की अनदेखी तस्वीरें, शाहरुख खान के बचपन की फोटो, पिता के साथ शाहरुख खान की फोटो, Shahrukh Khan, Baby Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan Debut, Shah Rukh Khan Movies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com