
बॉलीवुड की दुनिया में एक ऐसा सितारा है जिसने बचपन से लेकर अब तक अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. 66 साल की उम्र में भी यह एक्टर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ रहा है. अगर आप सोच रहे हैं कि यह कौन है, तो बात हो रही है सचिन पिलगांवकर की, जिन्होंने बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘शोले' में अहमद का निभाया था. बचपन में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपनी क्यूट स्माइल और शानदार एक्टिंग से सबको दीवाना बनाने वाले सचिन ने जवानी में भी उतनी ही कामयाबी हासिल की है. सचिन पिलगांवकर ने ‘शोले' में अहमद का किरदार निभाया और ‘सत्ते पे सत्ता' में अमिताभ बच्चन के भाई का रोल अदा किया. ‘नदिया के पार' में चंदन के किरदार से भी उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई.
सचिन पिलगांवकर ने महज चार साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें धर्मेंद्र और संजीव कुमार जैसे दिग्गज सितारे शामिल थे. बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म ‘गीता मेरा नाम' थी, लेकिन ‘बालिका वधु', ‘अंखियों के झरोखे से', ‘नदिया के पार', ‘सत्ते पे सत्ता' और ‘त्रिशूल' जैसी फिल्मों ने उन्हें हर घर में मशहूर कर दिया. बॉलीवुड के अलावा, सचिन ने मराठी सिनेमा और टीवी में भी अपनी प्रतिभा दिखाई. उनके डायरेक्शन में बना टीवी शो ‘तू तू मैं मैं' रीमा लागू के साथ सुपरहिट रहा.
सचिन की पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर भी बॉलीवुड और मराठी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, और उनकी बेटी श्रिया पिलगांवकर ने भी फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान बनाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं