विज्ञापन

फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा जहां खड़ा हो जाए लाइन वहीं से शुरू होती है, 81 की उम्र में दी 1000 करोड़ की फिल्म, पहचाना तो कहलाएंगे चैंपियन

फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा आज है देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार, इसकी एक फिल्म ने की है 1000 करोड़ की कमाई. फोटो में पहचाना तो कहलाएंगे चैंपियन.

फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा जहां खड़ा हो जाए लाइन वहीं से शुरू होती है, 81 की उम्र में दी 1000 करोड़ की फिल्म, पहचाना तो कहलाएंगे चैंपियन
फोटो में नजर आ रहे सुपरस्टार को पहचाना क्या?
नई दिल्ली:

जहां हम खड़े हो जाते हैं, लाइन वही से शुरू होती है…यह आइकॉनिक डायलॉग हिंदी सिनेमा के इतिहास में अमर है. ये ऐसी फिल्म का डायलॉग है जिसका बजट लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर सात करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का कैदी जहां खूब फेमस हुआ था, वहीं फिल्म के जेलर ने भी फैन्स का खूब दिल जीता था. ये फिल्म बॉलीवुड के महानायक के करियर की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है. ये फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी और उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की टॉप 10 की फेहरिस्त में शामिल थी. फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा अब सुपरस्टार बन चुका है और यह इसकी ही फिल्म का फेमस डायलॉग है.

अगर आप अब भी हमारा इशारा नहीं समझे हैं और फिल्म का नाम नहीं पता है तो चलिए हम आपको बता देते हैं. इस डायलॉग को बोलने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन थे और फिल्म का नाम कालिया है. कालिया 1981 में की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. जिसमें अमिताभ बच्चन के अलावा प्राण, अमजद खान, कादर खान, आशा पारेख, और प्रवीन बाबी नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन टीनू आनंद ने किया था.

Amitabh Bachchan childhood pictures
byu/thelostguy10 inBollyBlindsNGossip

अमिताभ बच्चन की कालिया ऐसी फिल्म है जिसके डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है. अमिताभ बच्चन ने अपने सात दशक लंबे करियर में कई ऐसी फिल्में दीं, जो हिंदी सिनेमा की पहचान हैं. वर्तमान में भी अमिताभ बच्चन अपनी नई फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. उनकी फिल्म कल्कि 2898एडी बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी. इसके अलावा वह ब्रह्मास्त्र फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. अमिताभ बच्चन के फैन्स के लिए उनकी बचपन की यह फोटो किसी खजाने से कम नहीं. रामायण पार्ट 1 को लेकर कहा जा रहा है कि वो जटायु का किरदार निभाएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: