आजकल साउथ इंडियन मूवीज को काफी पसंद किया जा रहा है. इनका क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. यही कारण है कि बॉलीवुड के स्टार्स भी साउथ की फिल्मों की ओर रुख कर रहे हैं. कई फिल्मों में हिंदी फिल्मों के स्टार्स देखने को मिल रहे हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के उन हीरो के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साउथ इंडियन फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया और खूब मशहूर हुए. लिस्ट में संजय दत्त से लेकर अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के नाम हैं. देखें पूरी लिस्ट.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की एक्टिंग से तो हम सभी वाकिफ हैं. उनकी एक-एक फिल्म का बेसब्री से इंतजार होता है. हिंदी फिल्मों में कॉमेडी, एक्शन और रोमांस के लिए उनका नाम सबसे आगे देखने को मिलता है. हालांकि, बहुत कम लोग ही जानते हैं कि साउथ की एक फिल्म में अक्षय कुमार निगेटिव रोल में नजर आ चुके हैं. यह फिल्म थी रजनीकांत की '2.0'...फिल्म में उनका लुक काफी खूंखार था और खूब पसंद किया गया था.
विवेक ओबेरॉय
बॉलीवुड के सबसे प्रतिभावान एक्टर में से एक विवेक ओबेरॉय की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की जा चुकी है. 'लुसिफर' नाम की साउथ की एक फिल्म में विलेन के किरदार में दिख चुके हैं. फिल्म में उनका किरदार काफी पसंद किया गया है.
संजय दत्त
बॉलीवुड में संजू बाबा नाम से फेमस संजय दत्त ने एक से बढ़कर एक धांसू और सुपरहिट फिल्में दी हैं. संजय दत्त बॉलीवुड ही नहीं टॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. फिल्म 'केजीेएफ 2' में वे अधीरा नाम के विलेन का किरदार निभाया और अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिल में जगह बना ली. उनके इस नेगेटिव रोल को काफी पसंद किया गया.
जैकी श्रॉफ
लिस्ट में अगला नाम जैकी श्रॉफ का है. अपने करियर में उन्होंने कई जबरदस्त और हिट फिल्में दी है. साउथ में उन्हें विलेन के किरदार में काफी पसंद किया गया है. फिल्म 'आरण्या कांडम' में वे खलनायक की भूमिका में दिख चुके हैं. इसके अलावा 'अस्त्रम', 'पंजा' और बिगिल जैसी साउथ की फिल्मों में भी वे निगेटिव किरदार निभा चुके हैं.
आलिया भट्ट की एयरपोर्ट स्टोरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं