बॉलीवुड में कपूर घराना एक ऐसा परिवार है जिसकी हर पीढ़ी ने एक से बढ़कर एक कलाकार दिए हैं. पृथ्वीराज कपूर से शुरू हुआ ये सिलसिला अब रणधीर कपूर तक जारी है. इसी परिवार की एक सदस्य ऐसी भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया. इस एक्ट्रेस ने एक के बाद एक करीब 19 फिल्मों में काम किया. अच्छी बात ये है कि वो सारी 19 की 19 फिल्में ही हिट रहीं. हर फिल्म हिट रहने के बावजूद इस एक्ट्रेस ने काम नहीं किया बल्कि शादी रचाई और फिर फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. क्या आप जानते हैं ये एक्ट्रेस कौन हैं.
क्या है एक्ट्रेस का नाम?
ये एक्ट्रेस हैं बबीता कपूर. जो राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर की पत्नी हैं. और, करिश्मा कपूर और करीना कपूर की मम्मी हैं. बबीता कपूर कैरेक्टर एक्टर हरी शिवदासानी की पत्नी हैं और साधना शिवदासानी की कजिन बहन हैं. बबीता ने साल 1966 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा. उनकी पहली ही फिल्म दस लाख खासी हिट रही. हालांकि उन्हें असल पॉपुलैरिटी मिली फिल्म राज से. राज मूवी रिलीज हुई साल 1967 में. इस फिल्म में उनके साथ थे राजेश खन्ना. इसके बाद बबीता कपूर ने करीब 19 फिल्मों में काम किया. फिल्मी दुनिया में काम करने वाले हर एक्टर के जीवन में उतार चढ़ाव आते हैं. लेकिन बबीता कपूर के करियर की खास बात ये रही कि उनकी कोई फिल्म बुरी तरह फ्लॉप नहीं हुई.
Birthday wishes to BABITA 💐
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) April 20, 2018
Here with Randhir Kapoor and daughters Karisma, Kareena Kapoor. pic.twitter.com/rrHEInhLqd
क्यों छोड़ी फिल्मी दुनिया?
इतना सक्सेसफुल फिल्मी करियर होने के बावजूद बबीता कपूर ने फिल्मी दुनिया को अलविदा क्यों कह दिया. इस सवाल का जवाब वो सभी लोग जानते होंगे जो कपूर खानदान की परंपरा से वाकिफ हैं. असल में कपूर खानदान की ये परंपरा रही थी कि उनके घर की बहू या बेटियां कभी फिल्मों में काम नहीं करेंगी. इस वजह से से साल 1971 में रणधीर कपूर से शादी के बाद बबीता ने फिल्मी दुनिया में काम नहीं किया. कपूर घराने की इस परंपरा को तोड़ा भी सबसे पहले करिश्मा कपूर ने ही था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं