विज्ञापन

40 साल में इतनी बदली राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी, लेकिन चेहरे पर अब भी है वो मासूमियत

मंदाकिनी ने 1985 में रिलीज हुई फिल्म राम तेरी गंगा मैली से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के डायरेक्टर राज कपूर थे और लीड एक्टर राजीव कपूर थे.

40 साल में इतनी बदली राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी, लेकिन चेहरे पर अब भी है वो मासूमियत
हैप्पी बर्थडे मंदाकिनी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेज आईं जिन्होंने कुछ ही फिल्मों से अच्छी फैन फॉलोइंग हासिल की. पहली फिल्म से खूब शौहरत मिली लेकिन बाद में वे सिनेमा जगत से गायब हो गईं. वो स्क्रीन से दूर हुई लेकिन फैन्स उनका अंदाज नहीं भुला पाए. राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जिन्हें राज कपूर ने रातों-रात स्टार बना दिया था. ये फिल्म मंदाकिनी की पहचान बनी और उन्हें आज भी फिल्म राम तेरी गंगा मैली की लीड एक्ट्रेस के तौर पर याद किया जाता है. इस फिल्म में झरने के नीचे सफेद साड़ी में भीगने वाला उनका सीन भी काफी वायरल हुआ. ये उस वक्त का सबसे बोल्ड सीन माना जाता है. नीली आंखों वाली मंदाकिनी का चेहरा आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. हालांकि बाद में मंदाकिनी फिल्मी दुनिया से गायब हो गई थीं. कई साल बाद, 2022 में वे फिर से फैन्स के सामने आईं और तब से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.

1985 में किया डेब्यू

मंदाकिनी ने 1985 में रिलीज हुई फिल्म राम तेरी गंगा मैली से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के डायरेक्टर राज कपूर थे और लीड एक्टर राजीव कपूर थे. यह फिल्म सुपरहिट रही और मंदाकिनी रातोंरात सुपरस्टार बन गईं. इसके बाद उन्होंने कई दूसरी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन ज्यादातर फिल्में असफल रहीं. कह सकते हैं कि उन्होंने हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्मों का दौर देखा.

जब मंदाकिनी अपने करियर में संघर्ष कर रही थीं, तभी दुबई में एक क्रिकेट मैच के दौरान उनकी अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथ तस्वीरें वायरल हो गईं. इन तस्वीरों के बाद उन पर दाउद से कनेक्शन होने के आरोप लगे. इसके चलते फिल्म मेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में लेने से हिचकने लगे. इससे मंदाकिनी की मुश्किलें और बढ़ गईं. आखिरकार, 1996 में उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. बाद में मंदाकिनी ने शादी कर ली. उनके पति एक डॉक्टर हैं. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी. उनके बेटे की शादी हो चुकी है. मंदाकिनी आज भी सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अब भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com