
बॉलीवुड में कई ऐसी हीरोइनें आईं, जिन्होंने कुछ ही फिल्मों से फैंस को अपना दीवाना बना दिया. बाद में वह सिनेमा से गायब हो गईं, लेकिन उनकी लोकप्रियता बनी रही. मंदाकिनी भी उन्हीं में से एक हैं. वह राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली की हीरोइन थीं. झरने के नीचे सफेद साड़ी में भीगने का सीन खूब लोकप्रिय हुआ. नीली आंखों वाली मंदाकिनी की चेहरा आज भी लोगों के दिल में छपा हुआ है. हालांकि बाद में मंदाकिनी सिनेमा से गुमनाम हो गई थीं. हालांकि कई साल बाद वह 22 में फैंस से रुबरु हुईं. तब से वह आए दिन सुर्खियों में रहती हैं.
बता दें कि मंदाकिनी ने राम तेरी गंगा मैली से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 1985 में रिलीज हुई इस फिल्म के डायरेक्टर राज कपूर थे और हीरो राजीव कपूर थे. ये फिल्म हिट साबित हुई थी और इसी से मंदाकिनी रातोंरात सुपरस्टार बन गई थीं. इसके बाद मंदाकिनी ने और भी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन सभी लगभग फ्लॉप रहीं। या यूं कहें कि उन्होंने हिट से ज्यादा फ्लॉप का दौर देखा है.
मंदाकिनी अभी स्ट्रगल कर ही रही थीं कि दुबई में एक क्रिकेट मैच देखते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथ उनकी तस्वीर वायरल होने लगी. तस्वीरें सामने आने के बाद अभिनेत्री पर दाउद के साथ कनेक्शन के आरोप लगने लगे. इसके बाद तो फिल्म मेकर्स भी उन्हें किसी भी फिल्म में लेने से कतराने लगे. जिसके बाद मंदाकिनी की मुश्किलें बढ़ गईं. सके बाद 1996 में उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था.
हालांकि बाद में उन्होंने शादी कर ली. उनके पति एक डॉक्टर हैं. मंदाकिनी के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. उनके बेटे की शादी हो गई है. आए दिन वह अपने परिवार के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं. मंदाकिनी अभी भी बेहद खूबसूरत हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं