Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Social Media Review: शाहिद कपूर और कृति सेनन लेटेस्ट फिल्म तेरी बातों ऐसा उल्झा जिया लेकर आए हैं, जो आज यानी 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का प्रमोशन दोनों स्टार्स जोरशोर से करते हुए नजर आए. वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म के गानों और सीन्स की चर्चा सुनने को मिली. वहीं अब TBMAUJ को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म पर अपना रिव्यू दे दिया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
TBMAUJ Review: दिमाग की बत्ती गुल कर देगी Shahid और Kriti Sanon की Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, एक डिलाइटफुल ROM-COM है, जो निश्चित रूप से दर्शकों के बीच एक जुड़ाव पैदा करेगी. यह फिल्म वेलेंटाइन्स डे के लिए अच्छी फिल्म साबित हो सकती है. शाहिद कपूर और कृति सेनन के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक है, जो फिल्म में एक वास्तविक और प्यारी गुणवत्ता जोड़ती है.
#OneWordReview "SUPERHIT" ⭐⭐⭐ (3/5)#TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya is a delightful ROM-COM that will strike a chord with audiences for sure The film masterfully combines HUMOUR, heart, and a dash of quirkiness to create an engaging and feel-good CINEMATIC experience.
— Rrajesh Baghel (@imbaghelrajesh) February 8, 2024
The… pic.twitter.com/oDESNNuHd9
Building up to Mr and Mrs Mahi😭🔥🔥
— Adi (@awakiebot) February 8, 2024
The visionary excellence of the Silvatverse is revolutionary
Super excited for #TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya. The next chapter of the Silvatverse❤️ https://t.co/jgObNrDjB7
दूसरे यूजर ने लिखा, वेलेंटाइन्स डे के लिए परफेक्ट फिल्म है. तीसरे यूजर ने लिखा, तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया फ्रेश और यूनिक फिल्म है. वेलेंटाइन पीरियड और छुट्टियों के लिए फिल्म देखने का अच्छा ऑप्शन है. एक यूजर ने फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, कैमेस्ट्री पीक पर थी.
#TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya surely looks something fresh and unique.The music has clicked well and the chemistry too,looks solid.
— Satyam (@iamsatypandey2) February 8, 2024
Valentine's period and few holidays in the will surely give a spike to the film's performance.
Overall, looking forward to how it performs.
Chemistry peaked here.#TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya pic.twitter.com/Yfw4yOdz7a
— Daanish (@Daanishdhawan) February 9, 2024
बता दें, फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारे नजर आ रहे हैं. वहीं डायरेक्ट अमित जोशी और अराधना शाह ने किया है. एडवांस बुकिंग की बात करें तो सकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन के लिए 45678 टिकट बेचकर फिल्म ने एक करोड़ की कमाई हासिल कर ली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं